शोपीस बने स्ट्रीट लाइट पोल हुए रोशन*
*फोटो परिचय-चमकती स्ट्रीट लाइट दिबियापुर में सभी प्रमुख मार्गों पर नगर पंचायत स्ट्रीट लाइट पोल लगाने की तैयारी में*
*दिबियापुर,औरैया।* दिबियापुर में स्टेट हाईवे औरैया रोड पर गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा दशकों पूर्व स्थापित की गई व काफी सालों से खराब पड़े स्ट्रीट लाइट पोल शनिवार को सड़क का अंधेरा मिटाते नजर आए। नगर पंचायत दिबियापुर ने गेल के सहयोग से और अपने संसाधनों से स्ट्रीट लाइट पोल्स को दुरुस्त कराने का काम शुरू किया है।
बताते चलें कि करीब दो दशक पूर्व गेल इंडिया लिमिटेड के प्रबंधन ने दिबियापुर थाने से औरैया रोड पर प्राचीन सेहुद हनुमान मंदिर तक स्टेट हाईवे औरैया रोड के किनारे स्ट्रीट लाइट पोल लगाकर भूमिगत केबिल बिछाकर रोशनी की थी। कुछ ही सालों बाद ज्यादातर पोल क्षतिग्रस्त हो गये और फिर दिबियापुर से लेकर कंप्रेसर बंबा तक गेल की स्ट्रीट लाइट पूरी तरह शोपीस बन गई। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने गेल प्रबंधन से मिलकर तथा पत्र व्यवहार किया। इसका नतीजा यह हुआ कि गेल ने नई स्ट्रीट लाइट व केबिल उपलब्ध कराई है, वही नगर पंचायत गेल द्वारा स्थापित की गई स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कर उन्हें जन उपयोगी बना रही है। पिछले कई दिनों से खराब पड़ी लाइटों को दुरुस्त कर नई लाइट नगर पंचायत कार्मिकों ने लगाई गई हैं। शनिवार को यह लाइटें रोशनी फैलाती नजर आई। गेल के अधिकारियों ने टूट चुके स्ट्रीट लाइट पोल भी जल्द दुरुस्त कराने का भरोसा दिया है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि जल्द नगर के सभी प्रमुख मार्गों पर नगर पंचायत अपने स्ट्रीट लाइट पोल लगाकर मार्ग प्रकाश व्यवस्था को और बेहतर करने की तैयारी कर रही है।