*अछल्दा,औरैया।* दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग के रेलवे स्टेशन की पूर्वी क्रासिंग 13 बी समय पर न खुलने पर रविवार को जाम लगा।शादी समारोह के चलते चार पहिया वाहन सवारो को जाम में घण्टो जूझना पड़ा। रेलवे ट्रेक पर जाम के चलते पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। वाहनों को धीरे-धीरे निकला गया। कस्बा में बिधूना-फफूंद मार्ग पर स्थित रेलवे क्रासिंग 13-बी पर सुबह से लेकर शाम तक जाम से जूझना पड़ा, यही नही शाम को शादी समारोह के चलते हरींगज बाजार, स्टेशन, थाना रोड़ पर वाहनों को दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। पुलिस ने जाम खुलवाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जाम के दौरान आवागमन में लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।