कॉलेज में छटवां वार्षिकोत्सव धूमधाम पूर्वक मनाया गया*
*औरैया।* समाही कॉलेज आफ फार्मेसी लखनापुर (दिबियापुर) में छठवां वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसका शुभारंभ संस्था के चेयरमैन अंशुमान त्रिपाठी, सचिव एकता राजोरिया, दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा, प्रबंधक डॉ0 अभिनंदन त्रिपाठी, विनय त्रिपाठी, अमन राजोरिया, विभागाध्यक्ष राहुल कुमार ने दीप प्रज्वालित कर किया।
कार्यक्रम के दौरान छात्र/छात्राओं द्वारा गणेश वंदना, सांस्कृतिक नृत्य और गायन की प्रस्तुतियां प्रदर्शित की गयी। कार्यक्रम में धूम पुणे महाराष्ट्र के जूनियर बिग बी प्रोफेसर शशिकांत पेडवाल की धमाकेदार एंट्री से हुई। जिन्हें देखने के लिए संस्थान में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। जब उन्होंने अभिताभ बच्चन के डायलॉग बोले और गाने गायें तो समाही कॉलेज में मौजूद सभी लोग झूम उठे। रैंप वॉक का प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्राओं में मि० फ्रेशर और मिस फ्रेशर का चुनाव उनके द्वारा दी गयी परफॉर्मेंस और आगरा से आये हुए अथितिगण द्वारा पूछे गयें प्रश्नो के द्वारा किया गया। दीप प्रज्वलित होने के बाद दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र सपा विधायक प्रदीप यादव भी पहुंचे।कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेशर अनुज बी फार्म फर्स्ट ईयर, मिस फ्रेशर डी फार्म फर्स्ट ईयर और मिस्टर इवनिंग रिषभ डी फार्म फर्स्ट ईयर, मिस इवनिंग दिव्या कुशवाहा बी फार्म फर्स्ट ईयर को चुना गया। कार्यक्रम के दौरान संस्था के विभागाध्यक्ष राहुल कुमार, अध्यापकगण मिस संगीता राजपूत, अपूर्व मिश्रा, वरुण वर्मा, धर्मेंद्र कुशवाहा, मोहित सक्सेना, गौरव कुशवाह, निवेदिता तिवारी, आसना शर्मा, आयुषी चौधरी, समीक्षा तिवारी, आशीष यादव आदि रहें।