देश / Howdy Modi में डोनाल्ड ट्रंप भारत के लिए करेंगे बड़ा ऐलान !
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने संकेत दिए हैं कि वह रविवार को ह्यूस्टन में होने वाले हाउडी मोदी (Howdy Modi) कार्यक्रम में भारत के लिए कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. इस कार्यक्रम में ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ करीब 50,000 भारतीय अमेरिकियों को संबोधित करेंगे. अमेरिका में ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अब तक का सबसे बड़ा प्रोग्राम है. ‘Howdy Modi’ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 8,000 लोग अभी भी वेटिंग लिस्ट में हैं. ऐसा पहली बार होगा कि यूएस में कोई विदेशी प्रधानमंत्री एक साथ हजारों इंडो-अमेरिकन नागरिकों को संबोधित करेंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी से कैलिफोर्निया जाते समय ‘एयर फोर्स वन’ विमान में मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं. हो सकता है कि ‘हाउडी मोदी’ में मैं भारत के लिए कोई बड़ी घोषणा करूं.’ यह पहली बार होगा, जब ट्रंप और मोदी मंच साझा करेंगे. यह दोनों नेताओं की तीन महीनों में तीसरी बैठक होगी. इससे पहले उन्होंने जून में जापान में जी-20 शिखर सम्मेलन और पिछले महीने फ्रांस में जी-7 शिखर सम्मेलन में मुलाकात की थी.