*जिलाधिकारी ने बूथों का किया स्थलीय निरीक्षण,दिए निर्देश*

*औरैया।* जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने विधानसभा क्षेत्र दिबियापुर के वैदिक टैक्नीकल एवं औद्योगिक इण्टर कॉलेज दिबियापुर के बूथ संख्या 98, 99,100,101 एवं 102 का स्थलीय निरीक्षण कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की जानकारी ली तथा संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बूथ पर मौजूद बीएलओ से अब तक भरे गए फार्म तथा डोर टू डोर सर्वे की स्थिति की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि 01 जनवरी 2025 को जो भी युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं उनका नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए, इसके साथ ही जो लोग मृतक हो गए हैं या बाहर रह रहे हैं उनका नाम मतदाता सूची से हटाया जाए। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदाता पुनरीक्षण विशेष अभियान दिवस पर सभी बूथ खुले रहने चाहिए और मतदाता पुनरीक्षण कार्य को निष्पक्ष एवं सुचारू ढंग से संपन्न कराया जाए, जिससे 18 वर्ष या उससे ऊपर के कोई भी मतदाता का नाम सूची में छूटने न पाए। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर राकेश कुमार सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *