*औरैया।* आज शनिवार 23 नवंबर को कोतवाली क्षेत्र मे अलग-अलग हुई मार्ग दुर्घटनाओं में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गयें। दुर्घटना की घायलों को निजी साधन एवं सरकारी एंबुलेंस के द्वारा स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से चिकित्सकों ने गंभीर घायलों को बाहर रेफर कर दिया। .आज शनिवार 23 नवंबर को कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग चार मार्ग दुर्घटनाओं में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गयें। जनपद कानपुर देहात थाना मंगलपुर क्षेत्र के ग्राम भयामऊ निवासी आदर्श कुमार 32 वर्ष पुत्र राजेंद्र कुमार शनिवार की शाम करीब 4:15 बजे मोटरसाइकिल से औरैया की ओर से अपने गांव जा रहा था। जैसे ही वह कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड स्थित इंडियन ऑयल पुलिस चौकी के समीप पहुंचा, उसी समय अज्ञात लोडर ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिससे सवार रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे ड्यूटी पर मौजूद कांस्टेबल पंकज ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसके साथ ही युवक की जेब में मिले आधार कार्ड के माध्यम से उसकी पहचान हो सकी। दुर्घटना की सूचना घायल के परिजनों को दूरभाष के माध्यम से पुलिस ने दी है। स्थानीय जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने घायल को प्राथमिक उपचार की बाद गंभीर हालत को देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया। इसी तरह से दूसरी मार्ग दुर्घटना में शनिवार को करीब 3:30 बजे चंद्र दत्त गुप्ता 50 वर्ष पुत्र श्रीकृष्ण गुप्ता निवासी मोहल्ला ब्रह्म नगर औरैया अपनी एक अन्य साथी पंकज शुक्ला 40 वर्ष पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी ओमनगर औरैया के साथ बाइक से बाजार की ओर निकले थे तभी रास्ते में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवक रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना के दोनों भाइयों को स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी प्रकार से कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंहर निवासी लोंगश्री 70 वर्ष पत्नी राजाराम गांव में ही एक दुकान पर गृहस्थी का सामान लेने गई हुई थी। उसी समय अज्ञात बाइक चालक ने टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हुई है। घायल महिला को सरकारी एंबुलेंस के माध्यम से स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी तरह से चौथी मार्ग घटना में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भरसेंन निवासी गया प्रसाद 45 वर्ष गांव के ही अपने एक अन्य साथी रमेश कुमार 50 वर्ष के साथ औरैया क्षेत्र में बेटी की शादी के लिए लड़का देखने के लिए जा रहे थे, जैसे ही बाइक शहर के जालौन रोड स्थित बीएसएनल कार्यालय टावर के समीप पहुंचे, उसी समय बाइक अचानक ऑटो से टकरा गई। जिससे बाइक सवार उपरोक्त दोनों लोग घायल हो गये। दुर्घटना होने की उपरांत घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, मौजूद लोगों ने उपचार के लिए खर्चा दिलाने के बाद मामला का रफा-दफा कर दिया।