महाराष्ट्र व उ० प्र० के विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत पर वकीलों ने मनाया जश्न*

*औरैया बिधूना में तमाम ने तमाम वकीलों ने भाजपा की जीत पर मनाया जश्न बांटी मिठाइयां*

*बिधूना,औरैया।* महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव के साथ ही उत्तर प्रदेश विधानसभा में हुए उपचुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर औरैया व बिधूना के तमाम अधिवक्ताओं के साथ आम भाजपाइयों ने बैंड-बाजों के साथ मिठाइयां बांटकर मनाया जश्न‌। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ ही उत्तर प्रदेश में हुए उप चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर औरैया व बिधूना के तमाम अधिवक्ताओं द्वारा बैंडबाजों के साथ जश्न मनाते हुए मिठाइयां बांटी गई और आतिशबाजी भी चलाकर खुशी का इजहार किया गया। .भाजपा के औरैया जिला संयोजक विधि प्रकोष्ठ के शिवम शर्मा के नेतृत्व में कई अधिवक्ताओं के साथ भाजपा नेताओं द्वारा भारी खुशी का इजहार करते हुए मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया गया। औरैया में इस मौके पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शिवम शर्मा एडवोकेट ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार की जनहितकारी नीतियों का परिणाम है कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में भाजपा का शानदार प्रदर्शन हुआ है वहीं उत्तर प्रदेश में भी भाजपा ने विधानसभा के उपचुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार समूचे देश में जनप्रिय है। महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश में भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शिवम शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अनंग पाल सिंह तोमर एडवोकेट, महावीर शर्मा एडवोकेट, जिला बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजीव चतुर्वेदी, अतेंद्र पांडे, अनुराग त्रिपाठी, अतुल शुक्ला जिला संयोजक विश्व हिंदू परिषद विश्व परिषद विधि प्रकोष्ठ ओंकार पांडे एडवोकेट, अतुल शुक्ला, भानु शुक्ला, रालोद के जिलाध्यक्ष सागर शुक्ला, रामशरण पोरवाल आदि अधिवक्ता प्रमुख रूप से मौजूद थे। इसी तरह बिधूना में भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय सेंगर एडवोकेट,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता व वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल शुक्ला के नेतृत्व में भाजपाइयों द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा व उत्तर प्रदेश विधानसभा के हुए उपचुनाव में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन पर भारी हर्ष का इजहार करते हुए बैंड बाजों के साथ सड़कों पर नाचते थिरकते हुए जमकर मिठाइयां वितरित की गई। इस मौके पर बिधूना के कार्यक्रम में अशोक कठेरिया, बंटू गुप्ता, सूरज पाल सिंह रघुवंशी एडवोकेट, गौरव भदौरिया, प्रशांत चौहान सनी चौहान बंटू सेंगर प्रशांत सेंगर, कुलदीप कुशवाह, अवधेश वर्मा, सतीश प्रजापति एडवोकेट, सनी शाक्या, आशीष राजपूत आदि भाजपा नेताओं के साथ भारी संख्या में भाजपाई शामिल थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *