*फफूंद,औरैया।* कस्बा फफूंद स्थित एक्सिस पब्लिक स्कूल में नैनिहालों के मनोरंजन के लिए जलेबी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने खेल के साथ साथ स्वादिष्ट जलेबियों का भी स्वाद चखा। छोटे-छोटे बच्चों में इस खेल को लेकर बहुत उत्साह दिखाई दिया। खेल के दौरान प्रधानाचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि ये जो छोटे बच्चों को मनोरंजन के साथ शिक्षा की आवश्यकता होती है। क्योंकि छोटे बच्चे खेल खेल में ही पढ़ना सीखते हैं। इस दौरान विद्यालय के उप प्रधानाचार्य शिवम, फिजिकल टीचर शोएब, एक्टिविटी इंचार्ज मोनिका व सम्मत स्टॉफ मौजूद रहा।