*औरैया।* भारत वीर मुकुंदी लाल कल्चरल क्लब के द्वारा आयोजित लोकगीत कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ प्रो० रवि कुमार ने की एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता भारत वीर मुकुंदी लाल कल्चरल क्लब के प्रभारी डॉ गौरव अग्रवाल ने की। सबसे पहले मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व कल्ब सचिव मोना चतुर्वेदी के द्वारा कल्ब का गीत से शुभारम्भ हुआ।जिसके बाद भारतवीर मुकुंदीलाल कल्चरल क्लब के सभी सदस्यों को एक एक कीट प्रदान की गई। कार्यक्रम में क्लब के अनेक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।जिसमें रिचा ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं आरती ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जब कि तृतीय स्थान स्वाति श्रीवास्तव ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में प्रोफेसर अनुपमा वर्मा, डॉ0 मिथलेश कुमारी, डॉ0 गीतांजलि गुप्ता रही। कार्यक्रम का संयोजन भारतवीर मुकुंदी कल्चरल क्लब की सह प्रभारी वीना पांडेय ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन कवि गोपाल पांडेय ने किया। इस मौके पर हिमांशु मिश्र, अमित कुमार, रजनीश, गायत्री बाथम आदि के साथ सैकड़ों छात्र शामिल रहें।