* दिबियापुर के रेलवे तालाब में पड़ा मिला युवक का शव*

*औरैया।* दिबियापुर कस्बे में रेलवे फाटक के पास रेलवे के तालाब में शनिवार की दोपहर एक युवक का शव पड़ा देखा गया। सूचना पर पुलिस भी आ गई और शव को बाहर निकला गया। काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। फाटक पर एक दिन पहले हुए भंडारे ने शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस पहचान कराने में जुटी है।
शनिवार की दोपहर रेलवे फाटक के पीछे बने तालाब में लोगों ने एक युवक का शव पड़ा देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची दिबियापुर पुलिस ने युवक के शव को बाहर निकाला। पहचान कराने की कोशिश की गई लेकिन पहचान नही हो सकी। युवक की उम्र करीब 28 साल बताई जा रही है। युवक पैंट शर्ट पहने था और गले में गमछा पहने हुआ था। फाटक में शुक्रवार की भंडारा था जो रात तक चला। आशंका जताई जा रही है की युवक भंडारे में शामिल होने आया होगा। पीछे से निकलने के दौरान ही तलाव में गिरने से मौत हुई होगी। पुलिस ने बताया की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा फिलहाल प्रथम दृष्ट्या पानी में गिरने से मौत होना प्रतीत हो रही है।