थाना समाधान दिवस की शिकायतें तत्परता से निष्पक्ष कराएं निस्तारित एसडीएम,सीओ*

*बिधूना,औरैया।* उपजिलाधिकारी निखिल राजपूत व सीओ भरत पासवान ने बिधूना कोतवाली में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में आए समस्या संबंधी शिकायतों को तत्परता से निष्पक्ष ढंग से निस्तारित करने के संबंध पुलिस व राजस्व कर्मियों को निर्देश दिए। .शनिवार को बिधूना कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में 25 फरियादियों द्वारा शिकायती पत्र दिए गये। उप जिलाधिकारी बिधूना निखिल राजपूत सीओ भरत पासवान कोतवाल रवि श्रीवास्तव ने समस्याओं का संज्ञान लिया और संबंधित हल्का इन्चार्जों, लेखपालों को को निर्देशित किया कि जो भी समस्या प्राप्त हुई है उसकी स्थलीय जांच करते हुए निर्धारित समय में नियमानुसार निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उपजिलाधिकारी निखिल राजपूत व सीओ भरत पासवान ने कहा कि निस्तारण में यह प्रयास किया जाए कि दोनों पक्ष संतुष्ट हों जिससे समस्या का निस्तारण स्थाई हो सके। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता किसी भी कीमत पर क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर मिली 25 शिकायतों में अधिकांश भूमि विवाद एवं अवैध कब्जे की शिकायतें प्राप्त हुई। इस अवसर पर निरीक्षक अपराध जितेंद्र पाल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक शंभू नाथ सिंह, उपनिरीक्षक सुहेल खान, उपनिरीक्षक गोपाल कृष्ण, उपनिरीक्षक अतर सिंह, उपनिरीक्षक विनोद कुमार सचान, कानूनगो को जगदेव सिंह यादव, लेखपाल सचिन कुमार, प्रियंका आदि राजस्व विभाग व पुलिस कर्मी प्रमुख रूप से मौजूद थे।