छात्राओं ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकालकर दिया जीवन बहुमूल्य का सन्देश*
*फफूंद,औरैया।* कस्बे के गुलजारी लाल कऱ्या इण्टर कालेज में यातायात माह नवंबर के अंतर्गत यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया और छात्राये हाथों मे वेनर संलोग्न लिखी तख्तियां लेकर क्रमवार चल रही थी।
शनिवार को यातायत जागरुकता रैली को रवाना करने से पहले प्रवन्धक राकेश भारतीय ने कहाकि जीवन बहुमूल्य है आप सड़क परअनेक दुर्घटनाये देखते रहते है लोगों की दुर्घटना के समय मौत भी हो जाती है सड़क पर वाहन चालक की लापरवाही ही दुर्घटना का कारण बनती है। इसलिए वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। सड़क सुरक्षा को लेकर शासन प्रशासन रैली के माध्यम से लोगों को जागरुक कर रही है। विद्यालय परिसर से छात्राएं सड़क सुरक्षा जागरुकता रैली के लिए रवाना हुई और जागरुकता रैली के माध्यम से सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों को दर्शाते हुए जनजागरूक संदेश दिए। सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली के दौरान छात्राये अपने हाथो में वेनर लेकर सबसे आगे चल रही थी, उसके पीछे छात्राओं की लम्बी-लम्बी कतारे जो सड़क सुरक्षा सम्बधित स्लोगन लिखी तख्तियां हाथ में लेकर चल रही थी। छात्राएं दो कतारों में क्रमवार चल रही थी। जिस मार्ग से होकर गुजरती बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट के लोगों को नियमों के प्रति जागरूक कर रही थी तथा भविष्य में नियमों का पालन करने का सन्देश दे रही थी। सड़क सुरक्षा रैली कस्बे के जोगियान कायस्थान मैन बाजार होमगंज तिराहा चमनगंज प्रमुख मार्ग ख्यालीदास अछल्दा चौराहे आदि जगहो से भ्रमण करने के वाद विघालय प्रांगण में जाकर समापन हो गया प्रधानाचार्य विपिन चन्द वर्मा की दिशा निर्देशन में यातायात जागरुकता रैली निकाली गई उन्होने रैली के दौरान बिना हेलमेट लगाये वाहन स्वामी को रोककर उन्हे सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।इस मौके पर तारबाबू राजपूत विनीता ख़ुशवू प्रियका सदीप श्याम सुन्दर सौरभ शुक्ला आदि मौजूद रहें।