*अजीतमल,औरैया।* बाबरपुर देहात के मुहल्ला सिद्धार्थ नगर में, शिवदीप विद्या विकास संस्थान नाम से निजी विद्यालय संचालित है। शुक्रवार/शनिवार की रात विद्यालय कार्यालय से आग की लपटें निकलती देख मुहल्ले के लोगों ने प्रबन्धक को सूचना दी। प्रबंधक ने मुहल्ले के लोगो की मदद से सबमर्सीबिल आदि द्वारा आग बुझा पाई। तब तक कार्यालय मे रखे अभिलेख, फर्नीचर, और फीस आदि के जमा किये अलमारी में रखे करीब 15 हजार रुपये जल गये। प्रबन्धक अक्षय राजपूत का कहना है कि कार्यालय के दरवाजे पर ताला लगा था। दरवाजे की कुंडी टूटी हुई है। किसी ने कार्यालय के दरवाजे की कुंडी तोड़कर उसमें रखी नगदी चोरी कर ली और आग लगा दी। जिससे अभिलेख जल गये। विभागीय अधिकारियों को सूचना देते हुए कोतवाली पुलिस को उसने सूचना दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी करता हूँ।