बूम में टकराया ट्रैक्टर,खड़ी रही मालगाड़ी*

*अछल्दाऔरैया।* दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग के रेलवे स्टेशन की पूर्वी क्रासिंग 13-बी का बूम गेटमैन शनिवार शाम 6:45 पर ट्रेंन पास होने के लिये बंद करते समय फफूंद की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने बूम में टकराते ही गेटमैन वेद प्रकाश ने बूम को खोल दिया जिससे फाटक टूटते हुआ बच गया। चालक ट्रैक्टर को तेज गति से बिधूना मार्ग की तरफ भगा ले गया।बूम में आई कमी की जानकारी स्टेशन मास्टर को बताई जिसके चलते आउटर सिंग्नल पर 5 मिंट मालगाड़ी को रोका गया। रेलवे कर्मियों ने आनन-फानन बूम को दुरुस्त कर लिया। रेलवे पुलिस ट्रैक्टर का पता लगा रही है।