*ब्लाक प्रमुख डॉ शरद राणा ने अछल्दा में बाईपास बनाने का रखा प्रस्ताव*

*अछल्दा,औरैया।* अछल्दा के ब्लॉक प्रमुख डॉ शरद सिंह राणा ने अछल्दा रेलवे फाटक से नहर पुल तक हो रही जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक बाईपास बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है जिससे नगर व क्षेत्र के लोगों में जाम की समस्या से जल्द राहत मिलने की उम्मीद जताई गई है। .अछल्दा कस्बे में रेलवे फटाक से नहर पुल तक प्रतिदिन भीषण जाम लगने से परेशान लोगों की समस्या को मद्देनजर रखते हुए अछल्दा विकास खंड के ब्लॉक प्रमुख डॉ शरद सिंह राणा ने एक बाईपास बनाने के संदर्भ में क्षेत्र पंचायत से प्रस्ताव पास कर शासन को भेजा है। ब्लॉक प्रमुख डॉ शरद सिंह राणा ने बताया है कि प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही बाईपास निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। ब्लाक प्रमुख डॉ शरद राणा ने बताया कि इस संबंध में शासन एवं प्रशासनिक अधिकारियों से भी उनकी वार्ता हो चुकी है और सभी ने उन्हें समस्या के निदान का पूर्ण आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि अछल्दा में गलत तरीके से जो कि अफवाह फैलाई जा रही है कि सड़क के किनारे दुकानदारों को उजाड़ दिया जाएगा यह बात बिल्कुल निरर्थक हैं किसी भी दुकानदार का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा ना ही किसी के दुकानों को तोड़ा जाएगा बल्कि आने वाली आम जन समस्याओं के निस्तारण हेतु एक बाईपास के निर्माण का जल्द ही काम शुरू करने के लिए वह प्राण प्रण से तत्पर है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही समस्या का निराकरण हो जाएगा।