बिधूना औरैया। जाहरवीर गोगा जी मंदिर किशनी रोड रठगांव बिधूना में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के समापन पर शुक्रवार को काशीपुर रुरा कानपुर देहात के भगवताचार्य पंडित राजेश पांडे द्वारा हवन यज्ञ संपन्न कराया गया। इस मौके पर भगवताचार्य श्री पांडे ने कहा कि हवन यज्ञ से पर्यावरण शुद्ध होता है वही इससे देवता भी प्रसन्न होते हैं और यज्ञ सनातन की प्रमुख धुरी भी है। उन्होंने कहा कि यज्ञ से विचारों की भी शुद्धि होती है और मानव आध्यात्मिकता से जुड़कर सदाचारी बनता है। हवन यज्ञ के पश्चात विशाल भंडारा आयोजित हुआ और सर्वप्रथम संतों व कन्याओं को प्रसाद ग्रहण कर कर उन्हें यथासंभव दान दक्षिणा भी दी गई और बाद में भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने जमकर प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर कार्यक्रम के मौके पर कथा परीक्षित वरिष्ठ सपा नेत्री माला गुप्ता व प्रमुख समाजसेवी चुनमुन गुप्ता के साथ ही कार्यक्रम संयोजक निशी पूर्णिमा राहुल गुप्ता सुभाष चंद्र गुप्ता अनूप गुप्ता ओम शंकर गुप्ता अशोक कुमार गुप्ता श्रवण कुमार गुप्ता अतुल कुमार गुप्ता जय गुप्ता शुभम गुप्ता जतिन गुप्ता अंश गुप्ता शिव गुप्ता वीर गुप्ता आदि द्वारा प्रसाद ग्रहण करने आए लोगों की आव भगत की गई।