April 18, 2025

*सड़क हादसे में चार की मौत, तीन गंभीर घायल*

*- अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकराई, पिता,मां पुत्र और नाती की मौत*

*- चालक समेत तीन गंभीर घायल, ग्वालियर शादी समारोह में जा रहे थे*

*औरैया।* सहायल थाना क्षेत्र के लहरापुर के निकट गंगादास बाबा मंदिर के पास शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चालक समेत चार लोग घायल हुए है। मरने वाले पिता पुत्र और नाती हैं। सभी लोग ग्वालियर में अपने पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इलाज के दौरान एक महिला की और मौत हो गई। इस प्रकार मृतको की संख्या चार हो गई।
कानपुर देहात के रसूलाबाद मूल निवासी 65 वर्षीय कृष्ण बिहारी कार से अपनी पत्नी मधु और बेटे 42 वर्षीय नीरज, नीरज की पत्नी अर्चना और नीरज के बेटे 12 साल का ऋषभ और आठ साल के ऋषि के साथ ग्वालियर एक शादी समारोह में जा रहे थे। शुक्रवार की सुबह करीब पौने 8 बजे जब कार लहरापुर के करीब गंगादास बाबा मंदिर के पास पहुंची तभी चालक योगेश कार पर नियंत्रण खो बैठा। कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई और टक्कर के बाद खड्ड में जा गिरी। चीख पुकार सुनकर आस-पास के ग्रामीण दौड़े और पुलिस की सूचना दी। पुलिस और ग्रामीणों ने कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला। जिसमें कृष्ण बिहारी और उनके बेटे नीरज और नाती ऋषभ की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि गंभीर घायल मधु पत्नी कृष्ण बिहारी की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार में इलाज के दौरान मौत हो गई। गंभीर घायल अर्चना, ऋषि और चालक योगेश को एंबुलेंस से सहार सीएचसी भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत में उन्हें रेफर कर दिया गया। इधर सूचना पर रोते बिलखते परिजन भी आ गयें थे। पुलिस ने शवों के पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। *बोले जिम्मेदार* इस संबंध में सीओ सिटी महेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सहायल थाना क्षेत्र के लहरपुरा- कंचौसी मार्ग पर गंगादास बाबा मंदिर के समीप आज शुक्रवार को करीब 7:45 बजे फोर्ड फीगो कार जिस पर सात लोग सवार थे। मूल रूप से रसूलाबाद के रहने वाले थे। एक शादी समारोह में ग्वालियर जा रहे थे, वाहन अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी, जिसके कारण तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गयें। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार भेजा गया। मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस संबंध में मृतकों के परिजनों को जानकारी दी गई है। कानून व्यवस्था संबंधी समस्या नहीं है। अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है। इलाज के दौरान सहार स्वास्थ्य केंद्र पर मधु देवी की भी मौत हो गई।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *