*सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन का मांगों लेकर धरना प्रदर्शन*

*औरैया।* सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन औरैया द्वारा जिला मुख्यालय ककोर पर शुक्रवार को सेवानिवृत कर्मचारियों एवं पेंशनर्स की विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने के साथ प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के लिए अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के इस धरना प्रदर्शन के मौके पर संबोधित करते हुए ऐसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि सरकार सेवानिवृत कर्मचारियों व पेंशनर्स के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि 1 रुपए पर 98 रुपए देने के बदले सरकार द्वारा180 रुपए वसूल रही है जिससे पेंशनरों में रोष बढ़ रहा है। जिलाध्यक्ष श्री पांडे ने कहा कि सरकार को चाहिए कि सेवानिवृत कर्मचारियों एवं पेंशनर्स की मांगों को जल्द पूरा करने के साथ पेंशनर्स की शिकायतों को भी गंभीरता से लेकर उनका निस्तारण कराया जाए अन्यथा ऐसोसिएशन इसके खिलाफ निर्णायक आंदोलन का बिगुल बजाने को मजबूर होगी। .उन्होंने कहा कि सभी सेवानिवृत कर्मचारियों व पेंशनर्स की भी जिम्मेदारी है कि वह अपने हक अधिकार की लड़ाई में ऐसोसिएशन के सहयोग को एकजुट होकर तत्पर रहे। जिलाध्यक्ष श्री पांडे ने कहा कि वृद्ध पेंशनरों को न्यायालय की शरण न लेना पड़े इसलिए देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री को पेंशनर्स की उक्त मांगों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए अपर जिलाधिकारी औरैया एमपी सिंह को सौंपें गए ज्ञापन में राशिकरण की वसूली 10 वर्ष पर बंद किए जाने व अधिक वसूल की गई धनराशि पेंशनर्स के खाते में वापस किए जाने, शासनादेश के अनुसार 1 रुपया राशीकृत होने पर पेंशनर को 98.32 रुपया मिलता है और इसके सापेक्ष 180 रुपया पेंशनर्स का काटा जाता है इस प्रकार राशीकृत धनराशि की वसूली 8 वर्ष 3 माह में पूरी हो जाती है वहीं शासनादेश एवं नियमों में ब्याज वसूलने का भी प्रावधान नहीं है ऐसे में 10 वर्ष से अधिक कटौती करना पेंशनरों के साथ घोर अन्याय है। 10 वर्ष के बाद पेंशनर्स के राशि कारण की कटौती बंद की जाए और अधिक वसूली गई राशि पेंशनर्स के खाते में वापस की जाए, पेंशनर की 65,70,75 वर्ष आयु पर क्रमशः 5,10 व 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाए, वर्तमान में 80,85, 90,95 व 100 वर्ष की आयु होने पर पेंशनर्स की पेंशन में क्रमशः 20, 30, 40, 50 व 100% की बढ़ोतरी का प्रावधान है लेकिन देखने में आ रहा है कि पेंशनरों की अधिकांश संख्या 65, से 80 वर्ष के मध्य है उनकी पेंशन वृद्धि का कोई प्रावधान नहीं किया गया है। आंकड़ों से स्पष्ट हुआ है कि 80 से अधिक आयु के लाभान्वित होने वाले पेंशनरों की संख्या न्यून है ऐसे में 65,70, 75 वर्ष की आयु पर क्रमशः 5 10 व 15 प्रतिशत पेंशन बढ़ोतरी की मांग सर्वथा उचित है। इस धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन देने के मौके पर सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला मंत्री हरगोविंद सिंह गुप्ता, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष फतेह बहादुर सिंह, रामनाथ त्रिपाठी, प्रमोद चंद्र त्रिपाठी, गंगा नारायण, राधे श्याम, नरेंद्र सिंह कुशवाह, नूर हसन, रामवीर सिंह सेंगर, संतोष कुमार त्रिपाठी, एसके चौधरी, डॉ रामनरेश, राधेश्याम पाल, अहिवरन सिंह वर्मा, लाखन सिंह शाक्य आदि ऐसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।