एआरटीओ की चेकिंग से अवैध वाहन संचालकों में मचा हड़कंप*

*औरैया।* एआरटीओ द्वारा अवैध रूप से संचालित वाहनों व ओवरलोडिंग के विरुद्ध चलाए गये चेकिंग अभियान से हड़कंप मच गया है। अवैध रूप से संचालित आधा दर्जन से अधिक स्लीपर बसों के विरुद्ध की गई कार्रवाई से अवैध रूप से वाहन संचालन करने वाले लोग अवैध स्लीपर बसों को रास्ते बदलकर भगा ले जाने को मजबूर हुए हैं। सबसे गौरतलब बात तो यह है कि अवैध रूप से संचालित पकड़ी गई आधा दर्जन से अधिक स्लीपर बसों में यात्रा कर रही सवारियों को एआरटीओ द्वारा परिवहन निगम की बसों के माध्यम से उनके गंतव्य तक सकुशल भेजा गया जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। .एआरटीओ औरैया सुदेश तिवारी द्वारा अवैध रूप से संचालित वाहनों व ओवरलोडिंग के खिलाफ चलाए गए अभियान से अवैध रूप से वाहनों का संचालन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। लगातार हो रही वाहन दुर्घटनाओं के मद्देनजर आरटीओ औरैया सुदेश कुमार द्वारा अवैध वाहनों व ओवरलोडिंग के खिलाफ छेड़े गए अभियान में लगभग आधा दर्जन से अधिक स्लीपर कोच बसों के साथ कई ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई है। एआरटीओ द्वारा की गई चेकिंग अभियान में यह भी पता चला है कि अवैध रूप से संचालित कई निजी बसों में ओवरलोडिंग के साथ जान जोखिम में डालकर सवारियां यात्रा कर रही हैं वहीं अवैध रूप से बसें संचालित करने वाले तमाम लोगों द्वारा अतिरिक्त धन कमाने की मंशा से बसों की मूल डिजाइन से भी छेड़छाड़ की गई है। सबसे दिलचस्प और गौरतलब बात तो यह है कि आरटीओ सुदेश तिवारी द्वारा अवैध रूप से संचालित पकड़ी गई बसों में यात्रा कर रही सवारियों को परिवहन निगम की बसों के माध्यम से उन्हें सकुशल उनके गंतव्य तक भेजा गया जिसकी भूरि भूरि सराहना हो रही है।