*औरैया।* गुरुवार की देर रात राहगीरों ने चिरुहली के समीप घायलावस्था में युवक के पड़े होने की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलावस्था में मिले युवक से उसके बारे में जानकारी का प्रयास किया। लेकिन उसकी गंभीर हालत के चलते पुलिस पहचान नहीं कर सकी। घायल युवक को लेकर पुलिस 50 शैय्या अस्पताल आई। तभी चिरुहली के समीप एक भट्टे के मजदूर अस्पताल पहुंचे और घायल की शिनाख्त हिरवान उर्फ जयसिंह (60) वर्ष पुत्र चलतीराम निवासी राठ हमीरपुर के रूप में की। इधर अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने हिरवान को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस ने हिरवान के परिजनों को दी और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली प्रभारी ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। अज्ञात वाहन की टक्कर से मजदूर की मौत हुई है। तहरीर मिलने के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा।