*बाइक फिसलकर आई डंफर के नीचे, ब्रेक लगाने पर डीसीएम डंफर के पीछे टकराई*

*फफूँद,औरैया।* नगर के मुरादगंज तिराह से 50 कदम की दूरी पर फफूँद औरैया मार्ग पर औरैया जारहे बाइक सवार की बाइक अचानक फिसल गई जिससे पीछे आरहे डम्फर के नीचे बाइक सवार आ गया, डंफर चालक ने ब्रेक लगा दिए डम्फर के पीछे चल रही डीसीएम डम्फर में पीछे से टकरा गई जिससे डीसीएम का चालक व बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भेज दिया है।
औरैया कोतवाली क्षेत्र के गांव रुदौली निवासी राजाबाबू पुत्र स्व० कुँवर सिह गेल पाता प्लांट में लेवर का काम करता है। ड्यूटी खत्म होने के बाद गुरुवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे वह अपने घर जारहा था, जैसे ही फफूंद कस्बा के मुरादगंज तिराह से 50 कदम की दूरी पर फफूँद औरैया मार्ग पर पहुंचा तभी अचानक बाइक फिसलकर पीछे चल रहे डंफर के बीचे आ गई। डम्फर के ड्राइवर ने ब्रेक लगाकर डम्फर को रोका, तभी डम्फर के पीछे चल रही डीसीएम डम्फर से टकरा गई। जिससे डीसीएम का चालक संजू पुत्र सुरेश चंद्र निवासी गांव भैसोल थाना फफूंद घायल हो गया। घायल बाइक सवार राजा बाबू पुत्र स्व० कुँवर सिह निवासी गांव रुदौली थाना औरैया व डीसीएम का चालक संजू पुत्र सुरेश चंद्र निवासी गांव भैसोल थाना फफूंद को थाना पुलिस ने अस्पताल में भेज दिया है। डम्फर चालक डम्फर छोड़ कर मौके से भाग गया।