April 18, 2025

*पानी टंकियों की पाइप लाइनों को खोदी गई सड़कें ग्रामीणों के लिए बनी मुसीबत*

*आखिर कब सुधारेंगी खोदी गई सड़कें कह पाना बेहद कठिन*

*बिधूना,औरैया।* हर घर जल योजना के तहत ग्राम पंचायतों में ठेकेदारों द्वारा पानी टंकियों की जलापूर्ति की पाइप लाइन डलवाने के नाम पर मनमाने तरीके से लाखों रुपए की लागत से बनी सड़कें खड़ंजे खोदने के साथ उन्हें खुला छोड़ देने से लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही है, वहीं मामूली सी बरसात में इन खुदी पड़ी सड़कों खडजों पर लोगों को आवाजाही में और अधिक दिक्कतों का सामना करने को मजबूर होना पड़ता है। समस्या से परेशान ग्रामीणों ने जल्द खोदी गई सड़कों गलियों की मरम्मत कराए जाने की शासन जिला प्रशासन से मांग की है। . हर घर जल योजना के तहत बिधूना तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में संबंधित ठेकेदारों द्वारा पानी टंकियों का निर्माण कराने के साथ जलापूर्ति के पाइप लाइन डालने के लिए मनमाने तरीके से लाखों रुपए की लागत से बनी सड़कें खड़ंजे खोदकर वैसे ही भगवान भरोसे छोड़ दिये गये है जिससे इन खोदी गई सड़कों गलियों में लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। मामूली-सी बारिश में इन सड़कों गलियों में आवागमन करने में लोगों को और अधिक भारी मुसीबतें उठानी पड़ती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पाइप लाइन डालने के लिए पक्की बनी सड़कों के अंदर मशीन से खुदाई कर पाइप लाइन डालने की व्यवस्था निर्धारित बताई गई है किंतु इसके बावजूद संबंधित ठेकेदारों द्वारा नियमों को ताक पर रखकर मनमाने तरीके से सड़कों को बेतरतीब ढंग से खोदकर उनकी ग्राम पंचायतों के लोगों के सामने समस्या पैदा की गई है। बेतरतीब ढंग से खोदी गई सड़कों गलियों में लोग गिरकर चुटहिल हो रहे हैं वहीं शिकायतों के बावजूद संबंधित ठेकेदारों द्वारा खोदी गई सड़कों गलियों की मरम्मत की जहमत नहीं उठाई जा रही है। समस्या से परेशान लोगों ने जल्द खुदी पड़ी सड़कों गलियों की मरम्मत कराए जाने की शासन व जिला प्रशासन से पुनः मांग की है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *