*आबकारी विभाग व पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध की छापेमारी मचा हड़कंप*

*- कई भट्ठियां गई तोड़ी आरोपी मौके से हुए फरार*
*बिधूना,औरैया।* आबकारी विभाग व पुलिस द्वारा गुरुवार को बिधूना कस्बे के मुहल्ला आदर्शनगर में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर मौके से 52 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किए जाने के साथ शराब बनाने के काम आने वाला 1200 लीटर से अधिक लहन भी नष्ट किया गया है। आबकारी विभाग व पुलिस द्वारा कई भट्ठियां भी तोड़कर ध्वस्त की गई हैं, वहीं शराब बनाने वाले आरोपी मौके से बचकर भाग जाने में सफल रहे हैं। .आबकारी निरीक्षक भगवान बक्स आबकारी निरीक्षक विनोद कुमार के साथ नरेंद्र कुमार, नीरज यादव, भूपेंद्र यादव, प्रबन जादौन, रूपेंद्र ने आबकारी टीम के साथ ही बिधूना कोतवाली के सिपाही सर्वेंद्र विजय पाल, हरिहर सिंह पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से गुरुवार को बिधूना कस्बे के मोहल्ला आदर्श नगर में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया और उक्त आबकारी व पुलिस टीम द्वारा मौके से 52 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किए जाने के साथ शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला 1200 लीटर से अधिक लहन भी नष्ट किया गया है। आबकारी टीम व पुलिस टीम द्वारा शराब बनाने की कई भट्ठियां भी तोड़कर ध्वस्त की गई। हालांकि शराब बनाने के गोरखधंधे में लिप्त आरोपी मौके से बचकर भाग जाने में सफल रहे हैं। इस संबंध में आबकारी निरीक्षक भगवान बक्स व आबकारी निरीक्षक विनोद कुमार ने संयुक्त रुप से बताया है कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा किसी भी कीमत पर अवैध शराब बनने व बिकने नहीं दी जाएगी। उन्होंने लोगों से कहा है कि वह अवैध कच्ची शराब का किसी भी कीमत पर सेवन न करें यह उनकी जिंदगी पर भारी पड़ सकती है साथ ही अवैध शराब बेचने बनाने वालों के संबंध में पुलिस को गोपनीय सूचना दें। आबकारी निरीक्षक की इस छापेमारी से अवैध शराब बनाने वालों में हड़कंप पहुंच गया है।