*बिधूना,औरैया।* मुर्चा बिकूपुर गांव का एक मंदबुद्धि किशोर मंगलवार को अचानक लापता हो गया है। लापता बच्चों के पिता ने एक सड़क पर डामर डालने वाले व्यक्ति पर उसे पकड़ कर ले जाने का की बात कही है वही इस संबंध में पुलिस से भी शिकायत की गई है। हालांकि तीसरे दिन भी लापता बच्चें का सुराग नहीं लग सका है। जिससे उसके परिजन परेशान हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुर्चा बिकूपुर निवासी लगभग 15 वर्षीय सत्यम पुत्र छोटेलाल प्रजापति पौत्र रघुवीर प्रजापति कुछ मंदबुद्धि है और यह बच्चा मंगलवार को अचानक लापता हो गया है। लापता बच्चे के पिता ने बताया है कि उसे जानकारी मिली है कि उसके बच्चे को दिबियापुर क्षेत्र के हर्राजपुर गांव निवासी सड़क पर डामर डालने वाला एक व्यक्ति पकड़ ले गया है। बच्चें के पिता द्वारा इस संबंध में बिधूना कोतवाली में शिकायत की गई है और पुलिस भी बच्चे की तलाश में जुटी हुई है, हालांकि गुरुवार को तीसरे दिन भी उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग सकता है जिससे उसके परिजन बेहद परेशान हैं।