April 18, 2025

*ग्राम पंचायत जैतापुर में मनाई गई रानी लक्ष्मीबाई की जयंती*

*- कार्यक्रम में शामिल महिलाओं एवं बालिकाओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित*

*औरैया।* विकासखंड औरैया की ग्राम पंचायत जैतापुर में मंगलवार 19 नवंबर को महिला कल्याण विभाग द्वारा रानी लक्ष्मी बाई की जयंती मनाई गई। प्राइमरी विद्यालय ग्राम जैतापुर में प्रोग्राम सम्पन हुआ। जिसमे 50 महिलाओं एवं बालिकाओं को प्रमाण पत्र से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम में भाग लिया। उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान गीत एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गयें। इसके साथ ही वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त कियें। .विकासखंड औरैया क्षेत्र की ग्राम पंचायत जैतापुर में मंगलवार को महारानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर भव्य एवं आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री मंजू चौहान ने झांसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई के कृतित्व व व्यक्तित्व पर विस्तृत जानकारियां दी। इसके साथ ही वरिष्ठ समाजसेवी प्रधान प्रतिनिधि अनुज यादव ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई के त्याग व बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है, देश के सम्मान के लिए सभी बालिकाओं एवं युवतियों को महारानी लक्ष्मीबाई की वीरता एवं साहस को स्मरण करते हुए संघर्ष के साथ अपने पथ पर आगे बढ़ना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि मुसीबत के समय भी बालिकाओं एवं युवतियों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि साहस के साथ परिस्थितियों का सामना करते हुए जद्दोजहद के साथ आगे बढ़ाने की परम आवश्यकता है। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगीत एवं रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गयें। इस मौके पर 5 शिक्षक महिलाए, 2 शिक्षक मित्र, 2 आंगनबाड़ी कार्यकत्री, 2 अन्य महिलाए, 4 महिलाए रसोइया, 2 आशा बहुए, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही मंजू चौहान, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतिमा पोरवाल, जिला महा मंत्री महिला मोर्चा, रीना चौहान, बाल संरक्षण अधिकारी सुमन चतुर्वेदी इन्होंने प्रोग्राम का संचालन किया। रंजना चौहान जूनियर हाई स्कूल की प्रधानाध्यापक वर्षा गुप्ता, एकता श्रीवास्तव, मनोरमा शुक्ला, प्रतिमा यादव आदि शामिल रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *