बिधूना के नवागंतुक कोतवाल ने सुनी फरियादियों की शिकायतें*
*पीड़ितों को निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का दिया भरोसा*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना कोतवाली के नवागंतुक कोतवाल रवि श्रीवास्तव द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपनाए जा रहे सख्त तेवरों से जहां अराजकतत्वों व अपराधी तबके में हड़कंप मच गया है वहीं गंभीरता से फरियादियों की शिकायतें सुनकर उनका निराकरण कराए जाने से फरियादी भी काफी गदगद नजर आ रहे हैं। बिधूना कोतवाली के नवागंतुक कोतवाल रवि श्रीवास्तव द्वारा बुधवार को बिधूना कोतवाली में पीड़ित फरियादियों की शिकायतें सुनकर उनका निष्पक्ष ढंग से निराकरण कराया गया जिससे कोतवाली आए फरियादी कोतवाल की कार्यशैली से काफी गदगद नजर आए। कोतवाल रवि श्रीवास्तव सख्त तेवरों से अराजक तत्वों व अपराधी तबके के लोगों में भी हड़कंप मच गया है वहीं पीड़ितों को न्याय मिलने से पीड़ित भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं। .कोतवाल रवि श्रीवास्तव ने बताया है कि उनके द्वारा सभी हल्का प्रभारियों व बीट सिपाहियों को भी फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लेने के साथ अपराध व अपराधियों पर पैनी नजर रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जन सहयोग के बिना अपराध पर प्रभावी नियंत्रण करना पुलिस के लिए काफी मुश्किल होता है इसलिए क्षेत्र की सम्मानित जनता की भी जिम्मेदारी है कि वह अपराध नियंत्रण में पुलिस का सहयोग करें और अपराध व अपराधियों के संबंध में पुलिस को गोपनीय सूचनाएं दे। कोतवाल श्री श्रीवास्तव ने कहा कि बिधूना नगर में अवैध अतिक्रमण के कारण सड़कों पर अक्सर जाम की उत्पन्न होने वाली समस्या को भी गंभीरता से लिया जा रहा है जल्द समस्या के निराकरण का हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ अपराध किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा वहीं उनके द्वारा सभी हल्का प्रभारियों को भी महिला अपराध के प्रति सजग रहने के निर्देश दिए गए हैं किसी भी कीमत पर महिलाओं के साथ अपराध करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ उप निरीक्षक शंभू नाथ सिंह उपनिरीक्षक मेवालाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।