*तिलक महाविद्यालय में रोजगार कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
*औरैया।* आज बुधवार 20 नवंबर को तिलक महाविद्यालय औरैया में फ्रीडम एम्पलाईबिलिटी अकादमी द्वारा रोजगार कार्यक्रम का आयोजन मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, और दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
फ्रीडम एम्पलाईेबिलिटी अकैडमी एनजीओ है। जो ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को मुफ्त में शिक्षण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करता है। जिससे वे शहरी क्षेत्रों में सफल कैरियर बना सकें। इस रोजगार के चयन प्रक्रिया में स्नातक, परास्नातक, बीएड., एमएड., बीपीएड., कक्षाओं के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया, लगभग 56 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.डॉ. रवि कुमार ने की। कार्यक्रम के संयोजक डॉ.अरविन्द सिंह ने संचालन किया। कार्यक्रम के सह-संयोजक डॉ.राजेश कुमार ने रजिस्ट्रेशन कराने में सहयोग किया। एनजीओ के एचआर प्रदीप सिंह ने छात्र छात्राओं को फ्रीडम एम्पलाईबिलिटी अकैडमी के कार्य वेतन, सुविधाएं,लाभ आदि की जानकारी दी साथ ही सभी रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों का इन्टरव्यू लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य अपने अध्यक्षीय भाषण में बताया कि इसके पहले छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के के सहयोग से महाविद्यालय में दो रोजगार मेला कराया जा चुका है, जिसमें देश की अनेक प्रतिष्ठित कम्पनियों ने मेला हिस्सा लेकर, महाविद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को सेलेक्ट किया। इस रोजगार कार्यक्रम में शामिल सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में आईक्यूएसी के समन्वयक प्रो.डॉ. सियाराम, डॉ० अलकेश गुप्ता, डॉ.प्रेम प्रकाश राजपूत, आदि उपस्थित रहें।