विश्व बाल दिवस पर प्राथमिक विद्यालय कोठीपुर में कार्यक्रम आयोजित हुआ*

*फफूंद,औरैया।* आज बुधवार 20 नवंबर को प्राथमिक विद्यालय कोठीपुर मे विश्व बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे ग्राम प्रधान अमरेश पांडेय एडवोकेट ने विश्व बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मानवाधिकार सिर्फ वयस्कों पर ही लागू नहीं होते वह बच्चों पर भी लागू होते हैं। बच्चों को जीवन स्वास्थ्य शिक्षा और यहां तक की खेलने के अधिकार भी मिलना चाहिए इसके अलावा बच्चों के अधिकारों में पारिवारिक जीवन हिंसा से सुरक्षा और भेदभाव न किए जाने का अधिकार भी शामिल है। बच्चों को यह भी अधिकार है कि उनकी बात सुनी जाए, उनके ऊपर जबरदस्ती कोई भी बात ना थोपी जाएं, आज हम देखते हैं कि बच्चों से हम लोग उनका बचपन ही छीन रहे हैं। पहले जब हम लोग बच्चें थे तो हमारे पूर्वज हमें खेलने का और हमारा जो बचपन होता है। जीवन जीने का पूरा अधिकार देते थे। इसलिए आज आवश्यकता है कि विश्व बाल दिवस के अवसर पर संकल्प लेने की। कहा कि हम बच्चों की बात सुनकर उनकी आत्म अभिव्यक्ति को पूरा कर सकते हैं। बेहतर विश्व के लिए बच्चों के विचारों को समझ सकते हैं। तथा उनकी प्राथमिकताओं को अपने कार्यों में शामिल कर सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय परिवार भी उपस्थित रहा।