*श्रीमद्भागवत कथा में श्रीकृष्ण रुक्मणी विवाह प्रसंग का हुआ व्याख्यान*

*बिधूना,औरैया।* जाहरवीर गोगा जी मंदिर किशनी रोड रठगांव बिधूना में आयोजित श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के मौके पर बुधवार को सरस कथा वाचक काशीपुर रूरा कानपुर देहात के भगवताचार्य पंडित राजेश पांडे ने कंस वध लीला व श्रीकृष्ण रुक्मणी विवाह के प्रसंग का मार्मिक वर्णन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। भगवताचार्य ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा सभी पुराणों में सर्वश्रेष्ठ है। इसके श्रवण मात्र से ही इस कलियुग में लोगों का कल्याण आसानी से संभव है। भगवताचार्य श्री पांडेय ने कहा कि आप कर्मों से बचकर और सदाचार कर भी मानव अपना कल्याण आसानी से कर सकता है। उन्होंने कहा कि माता-पिता गुरु संत की सेवा मानव कल्याण का प्रमुख साधन है। भगवताचार्य ने कहा कि संत का कभी अपमान नहीं करना चाहिए इससे बहुत बड़ा पाप लगता है। कथा के विश्राम पर आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर कथा परीक्षित सपा नेत्री माला गुप्ता व प्रमुख समाजसेवी चुनमुन गुप्ता के साथ ही कार्यक्रम संयोजक निशी, पूर्णिमा, राहुल गुप्ता, सुभाष चंद्र गुप्ता, अनूप गुप्ता, ओम शंकर गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, श्रवण कुमार गुप्ता, अतुल कुमार गुप्ता, जय गुप्ता, शुभम गुप्ता, जतिन गुप्ता, अंश गुप्ता, शिव गुप्ता, वीर गुप्ता आदि के प्रमुख लोगों के साथ भारी संख्या में श्रोतागण मौजूद थें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *