*सामाजिक कार्य को आगे आए युवा समाज सेवक-अभिषेक कौशिक*

*हरचंदपुर पावर हॉउस के सामने टूटी पुलिया सही कराने में किया सहयोग*

*बिधूना,औरैया।* विकास खंड अछल्दा की ग्राम पंचायत हरचंदपुर मे पावर हाउस के समाने कई माह से टूटी पड़ी सड़क की पुलिया को बुधवार को युवा समाज सेवक अभिषेक कौशिक के द्वारा ठीक कराया गया। कई महीनो से टूटी पड़ी थी। पावर हाउस के सामने पुलिया हादसे को बार-बार दावत दे रही थी। यह पुलिया कई बार शिकायत की गई पोर्टल पर शिकायत की गई पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इस समस्या प्रमुख समाजसेवी अभिषेक कौशिक ने गंभीरता से लेकर निराकरण कराया। . समाजसेवी कौशिक समाज सेवा में हर समय आगे रहते हैं और इसी कारण वह है लोगों के चहेते है। उन्होंने अपने पास से इस पुलिया की मरम्मत करवाई। गांव के लोगो द्वारा साफ़ सफाई भी की गईं। समाज के उत्थान में अपना अतुलनीय योगदान देने के लिए हमारा देश राजा राम मोहन राय, दयानंद सरस्वती, विनोभा भावे, मदर टेरेसा जैसे अन्य कई महान समाज सुधारकों का हमेशा ऋणी रहेगा। वर्षों पहले समाज सुधार के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों की चमक से आज भी हमारा समाज प्रकाशमान है। समाज सेवा के इस गुण को अपने चरित्र का हिस्सा बनाने वाले व्यक्ति हमेशा समाज में एक आदर्श बनकर उभरते हैं। समाज सेवा के लिए भौतिक संसाधनों से कहीं अधिक दिल में समाज सेवा की भावना का होना आवश्यक होता है। कुछ लोग संसाधनों की कमी के बावजूद समाज सेवा में अग्रणी रहते हुए अपनी छाप छोड़ जाते हैं तो दूसरी तरफ कुछ लोग संसाधनों की भरमार होते हुए भी स्वयं और परिवार की सेवा तक ही सीमित रहते हैं। भूखे को भोजन, प्यासे को पानी, बीमार को दवाई, अनाथों को आश्रय के अलावा अन्य किसी भी प्रकार से किसी जरूरतमंद की आवश्यकता को जानकर निस्वार्थ उसकी मदद करना ही समाज सेवा का सबसे बड़ा लक्षण है। किसी इंसान को बिना बताए उसकी सहायता करना और उस मदद से मिलने वाली खुशी को उसकी आंखों में महसूस करना ही सच्ची जनसेवा है। अभिषेक कौशिक ने कई जगह ऐसे समाज सेवक के रूप मे काम करने वालों की मदद की हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *