*यमुना पुल पर ट्रक की टक्कर से हाइटगेज टूटा, आवागमन बाधित*
*औरैया।* यमुना पुल पर भारी वाहनों की रोकथाम के लिए लगाया गया हाइटगेज एक डीसीएम की टक्कर से टूट गया, जिससे पुल पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। घटना के बाद पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शेरगढ़ घाट पर भारी वाहनों के आवागमन को जिला प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित किया गया है, इसके लिए पुल से पहले दोनों ओर हाइटगेज लगा कर भारी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। हाईटरगेज लगने से सिर्फ छोटी गाड़िया ही पुल से होकर निकल पाती है। रविवार को एक डीसीएम ट्रक ने पुल से निकलने के लिए हाईटरगेज में टक्कर दी,जिससे वो टूट कर सड़क पर गिर गया।हाइटगेज के बीच सड़क पर गिरने के कारण यातायात पूरी तरह ठप हो गया। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने काफी मशक्कत के बाद पोल को सड़क से हटाकर किनारे किया। इसके बाद यातायात बहाल हो सका।
*इनसेट में-*
*हाईटर गेज लगाने पर लोगों ने किए सवाल खड़े*
*औरैया।* यमुना नदी शेरगढ़ घाट के पुल पर भारी वाहनों को प्रतिबंधित करने के लिए लगाए गए हाइटर गेज का लोगों ने काफी बार विरोध किया परन्तु लोगों को इससे राहत नहीं मिली। स्थानीय लोगों ने बताया की हाइटर गेज के लगने से जिला जालौन से आने वाले किसानों, व्यापारियों आदि को बहुत परेशानी होती है। लोगों ने आरोप लगाया कि पुल की मरम्मत के लिए इसे पूर्व में काफी दिन के लिए बंद किया गया था, पुल की मजबूती के लिए इसमें सरिया आदि डाल कर पुनः डामरीकरण भी किया गया, परंतु कुछ दिन बाद इसे पुनः बंद कर दिया और एक्सप्रेस वे की टोल रोड को लाभ पहुँचाने के लिए पुल को बंद कर दिया गया। लोगों ने जिलाधिकारी से आवागमन चालू करने की मांग की है।