November 19, 2024

*स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के इजंन से टकराया गौवंश, लगा जाम*

*-लूप लाइन के पॉइंट में आई खराबी*

*- आउटर पर 25 मिनट खड़ी रही मालगाड़ी*

*अछल्दा,औरैया।* दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर जयनगर से चलकर नई दिल्ली जा रही स्वतन्त्रता सेनानी सुपर फास्ट से रविवार 11:36 रेलवे स्टेशन की पूर्वी क्रासिंग साइड इजंन की टक्कर से गौवंश की मौत हो गई।लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को क्रासिंग 13-बी के बीच खड़ी हो गई।इंजन में फंसे लुथडो को निकाल चेक करने बाद 11 मिंट बाद गंतव्य को रवाना हुई। गौवंश का शव अप लूप लाइन के पॉइंट बनाने वाली मशीन में फंसने पर गड़बड़ी आ गई। जिस कारण आंनन्द बिहार एक्सप्रेस भी खड़ी रही।
स्वतन्त्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस के इजंन से गौवंश टकराने पर मौत हो गई लोकोपायलट ने 13-बी फाटक के बीचों बीच ट्रेंन खड़ी हुई। लूप लाइन बनाने वाली मशीन में फंसने पर पॉइंट नही बन पाया।स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के लोकोपायलट ने इजंन चेक करने बाद ट्रेंन 11: 47 गन्तव्य को रवाना हुई। पटरी की जलेवी निकल गई गौवंश को रेलकर्मियों ने हटाया तब कही 12 मिनट बाद पॉइंट क्लियर होने पर खड़ी ट्रेन 12: 09 पर मालगाड़ी 20 मिनट बाद रवाना किया गया। उसके पीछे आनंद बिहार एक्सप्रेस खड़ी रही। इस बीच क्रासिंग का बूम बंद रहने पर दोनो तरफ वाहनों का जाम लगा रहा। बूम खुलने पर ट्रेक बीच जाम लगा रेलवे सुरक्षा बल कांस्टेबल लोकेश नैन आदि रेलकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *