ई रिक्शा और बाइक की टक्कर से महिला गंभीर घायल,
फफूंद। औरैया

hw-remosaic: 0;
touch: (-1.0, -1.0);
modeInfo: ;
sceneMode: Auto;
cct_value: 0;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 136.0;
hist255: 0.0;
hist252~255: 0.0;
hist0~25: 0.0;
थाना क्षेत्र के पाता रोड पर एक ई रिक्शा और बाइक में टक्कर हो गई।जिससे बाइक पर बैठी महिला गंभीर घायल हो गई।सूचना पर पहुंचे पाता चौकी इंचार्ज उसे अस्पताल ले गए।
क्षेत्र के गांव ममरेजपुर सरैया निवासी बिट्ठन देवी रविवार सुबह अपनी पुत्र वधू शिवानी को प्रसव पीड़ा होने पर बाइक पर बैठाकर फफूंद अस्पताल ला रही थीं। बाइक उनका पुत्र गोविंद चला रहा था।फक्कड़पुर गांव के सामने स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही फफूंद की ओर से जा रहे ई रिक्शा और बाइक में टक्कर हो गई। बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर गिर पड़े जिसमें बिट्टन देवी गंभीर घायल हो गईं ।राहगीरों की सूचना पर पहुंचे पाता चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार घायल महिला को अस्पताल ले गए।राहगीरों ने बताया कि उन्होंने एंबुलेंस को भी फोन किया लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची।