November 19, 2024

*संपूर्ण समाधान दिवस में आई 135 शिकायतें 14 का मौके पर हुआ निस्तारण*

*- समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को गुणवत्ता पूर्वक करें निस्तारित-डीएम*

*- स्थलीय निरीक्षण करते हुए मौके पर दोनों पक्षों की उपस्थिति में निष्पक्ष रहकर करें समाधान*

*औरैया।* आज शनिवार 16 नवंबर को तहसील अजीतमल में आयोजित संपूर्ण समाधान में प्राप्त शिकायतों का विभागीय अधिकारी स्वयं संज्ञान लेते हुए समयबद्धता के साथ नियमानुसार निष्पक्ष रहते हुए शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें साथ ही निस्तारण में की गई कार्यवाही से संबंधित को अवगत भी कराये। जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी ने उपरोक्त निर्देश संपूर्ण समाधान में आने वाले फरियादियों के प्रार्थना पत्र लेते हुए उनकी समस्याओं को सुनने के उपरांत दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की किसी भी स्तर पर बरती गई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
आफाक अली प्लंबर पुत्र नवाब अली निवासी फिरोज नगर अजीतमल ने आवेदन देते हुए अवगत कराया कि मेरे द्वारा नगर पंचायत बाबरपुर में प्लंबरिंग का कार्य किया है जिसका भुगतान कई वर्षों का शेष पड़ा है कई बार तहसील दिवस में आवेदन दिया परंतु अभी तक भुगतान नहीं हुआ है कृपया भुगतान दिलवाने का कष्ट करें। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अजीतमल को निर्देशित किया कि नियमानुसार निस्तारण कराये। सुबोध कुमार दीक्षित निवासी फिरोज नगर डायट के सामने सुबोध कुमार के मकान से इच्छाराम के मकान तक सड़क बनाये जाने हेतु आवेदन देते हुए अवगत कराया है कि सड़क न होने के कारण आवागमन में बहुत परेशानी होती है और बच्चे/बुजुर्ग गिरकर चोटिल हो जाते हैं कृपया सड़क बनवाने की कृपा करें जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत अजीतमल को निर्देश दिए कि सड़क का निर्माण कराते हुए समस्या का निस्तारण सुनिश्चित करें। प्रार्थिनी किरण पुत्री स्वर्गीय सोनेलाल कुशवाहा निवासी ग्राम रोशनपुर ने अवगत कराया है कि उसके मकान को जाने वाला रास्ता कुछ लोगों द्वारा बंद कर दिया गया है जिससे वह अपने घर से आने-जाने में बहुत समस्या होती है कृपया रास्ता दिलाया जाए जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार अजीतमल को निर्देश दिए कि प्रकरण को मिशन समाधान के तहत अंकित कर निस्तारण कराये। इस अवसर पर 135 शिकायती प्रार्थना पत्र विभिन्न प्रकार के मामले प्राप्त हुए जिनमें से 14 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी अजीतमल, पुलिस क्षेत्राधिकारी अजीतमल, वनाधिकारी, तहसीलदार अजीतमल, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारी व फरियादी आदि उपस्थित रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *