*सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की हुई बैठक*
*दो सूत्रीय मांगों को लेकर 22 नवंबर को पीएम, सीएम के लिए डीएम को सौंपा जाएगा ज्ञापन*
*बिधूना,औरैया।* सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक शनिवार को बिधूना कस्बे के मोहल्ला सूरजपुर स्थित संगठन कार्यालय पर आयोजित हुई जिसमें सेवानिवृत कर्मचारियों एवं पेंशनर्स की समस्याओं पर चर्चा किए जाने के साथ उनकी दो सूत्रीय मांगों को लेकर 22 नवंबर को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। .इस बैठक को संबोधित करते हुए सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि राशिकरण की कटौती 15 वर्ष के स्थान पर 10 वर्ष किए जाने, पेंशन की बढ़ोतरी 65,70, 75 वर्ष आयु पर क्रमशः 5, 10 व 15 प्रतिशत किए जाने की मांगे लंबित हैं। सरकार को चाहिए कि इन मांगों को तत्काल पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 75 जिलों में सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी 22 नवंबर को सुबह 10:30 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर उपरोक्त मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के लिए जिलाधिकारी को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपेंगे। जिलाध्यक्ष श्री पांडे ने कहा कि ऐसोसिएशन सेवानिवृत कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के हक अधिकार के लिए निरंतर संघर्ष कर रही है ऐसे में सभी सेवानिवृत कर्मचारियों और पेंशनर्स की भी जिम्मेदारी है कि वह एकजुट होकर हक अधिकार की लड़ाई में सहयोग के लिए तत्पर रहे। इस बैठक में जिला मंत्री हरगोविंद सिंह, नरेंद्र सिंह, देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, शिवमंगल सिंह सेंगर, केशव सिंह सेंगर आदि के साथ सेवानिवृत कर्मचारी और पेंशनर्स मौजूद थे।