November 19, 2024

*बर्तन व्यापारी की लूट की शिकायत की 9 वें दिन भी दर्ज नहीं हुई रिपोर्ट*

*पीड़ित व्यापारी ने तहसील दिवस में की शिकायत*

*बिधूना,औरैया।* बिधूना कस्बे के एक बर्तन व्यापारी द्वारा पुलिस को दिए शिकायती पत्र में गत 8 नवंबर को दुकान पर घुसकर 20000 नगद व सोने की जंजीर की लूट किए जाने की डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई थी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और थाने में मुकदमा दर्ज करवाने जाने की बात कही गई जिस पर पीड़ित व्यापारी द्वारा पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया किंतु घटना के नवें दिन भी उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है जिस पर उसके द्वारा तहसील दिवस में भी शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई गई है। पीड़ित व्यापारी का आरोप है कि पुलिस ने विपक्षियों से मिलकर उसके विरुद्ध फर्जी मुकदमा पंजीकृत कर दिया है। .प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कस्बे के मोहल्ला आर्य नगर दिबियापुर रोड तिराहा निवासी बर्तन व्यापारी प्रमोद कुमार गुप्ता पुत्र पुत्तू लाल ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि गत 8 नवंबर 2024 को शाम लगभग 6 बजे वह अपनी दुकान पर बैठा था तभी राजीव कठेरिया पिंकू कठेरिया लाल सिंह व ऊदल सिंह कठेरिया निवासीगण वार्ड नंबर 1 पुराना बिधूना उसकी दुकान में घुस आए और मारपीट करते हुए गोलक में रखे 20000 रुपए नगद व गले में पड़ी सोने की चेन लेकर भागने लगे और शोरगुल सुनकर उसका पुत्र घर से आ निकला जिसने भागने का वीडियो भी बना लिया है। घटना की सूचना तत्काल उसके द्वारा पुलिस के डायल 112 पर दी गई जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और थाने में जाकर मुकदमा दर्ज कराने की पुलिस कर्मियों द्वारा बात कहीं जिसपर उसके द्वारा उसी दिन पुलिस को शिकायती पर दिया लेकिन पुलिस आजकल करके टालती रही और इसी के चलते पुलिस ने विपक्षियों से मिलकर उसके व उसके पुत्र के विरुद्ध उल्टे फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया है। पीड़ित ने पुलिस से घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई है वहीं इस संबंध में तहसील दिवस में भी शिकायती पत्र दिया गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *