*एक महिला ने युवती की सिर कटी बरामद लाश अपनी पुत्री की जताई आशंका*
*शुक्रवार को पुत्री के गायब किए जाने की कुदरकोट में दर्ज कराई गई थी रिपोर्ट*
*बिधूना,औरैया।* ग्राम पथरया थाना कुदरकोट की एक महिला ने भिखरा गांव के समीप बाजरे के खेत में मिली युवती की लाश अपनी पुत्री के होने की आशंका जताई है। महिला ने दिबियापुर की एक युवती द्वारा कानपुर रामा हॉस्पिटल में उसकी पुत्री की नौकरी लगवाने के बहाने बुलवाकर गायब किए जाने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कुदरकोट थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है लेकिन फिलहाल पुलिस द्वारा समाचार लिखे जाने तक शिनाख्त की पुष्टि नहीं की गई है। .प्राप्त जानकारी के अनुसार कुदरकोट थाना क्षेत्र के ग्राम पथरया निवासी सरिता देवी पत्नी जयवीर सिंह ने शुक्रवार 15 नवंबर को कुदरकोट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पुत्री अंजली के पास 11 नंबर 2024 को दिबियापुर कस्बा निवासी दीक्षा पुत्री अरविंद उर्फ कल्लन का फोन आया कि तुम मेरे पास कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आ जाओ मैं तुम्हारी रामा हॉस्पिटल में नौकरी लगवा दूंगी। अंजलि मना करती रही लेकिन वह बार-बार फोन करती रही तो वह जाने को तैयार हो गई और भर्थना से ट्रेन से कानपुर सेंट्रल के लिए चली गई। जब अंजलि को मां ने फोन किया तो अंजलि ने बताया दीक्षा मुझे मिल गई है और हम दोनों खाना खा रहे हैं। इसके बाद हम लोग लगातार अंजलि को फोन करते रहे लेकिन बाद में 11 नवंबर से 13 नवंबर सुबह 9 बजे बजे तक अंजलि के मोबाइल पर रिंग जाती रही लेकिन फोन नहीं उठा और बाद में फोन बंद हो गया। दीक्षा का फोन भी उसी दिन से बंद हो गया था। 12 नवंबर को जब पुलिस के साथ दीक्षा से संपर्क किया तो दीक्षा ने बताया की 11 नवंबर को अंजलि उसे सेंट्रल स्टेशन पर मिली थी इसके बाद उसे उसकी कोई जानकारी नहीं। 13 नवंबर को उसके मोबाइल पर फोन आया कि तुम अपनी पुत्री को बिधूना के पास भिखरा के आसपास खोजो मिल जाएगी जिस पर वे लोग वहां गए लेकिन वहां कोई नहीं मिला। दीक्षा ने बहला फुसलाकर उसकी पुत्री को अगवा करा लिया है और उसकी पुत्री को जान का खतरा है। महिला ने बरामद युवती की लाश अपनी पुत्री की होने की आशंका व्यक्त की है वही समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने उसकी पुष्टि नहीं की थी।