*बाजरे के खेत में अज्ञात युवती का सिर धड़ से कटा मिला शव फैली सनसनी*
*बाजरे की कटाई के दौरान मजदूरों ने पड़ा देखा शव पुलिस को दी सूचना*
*एसपी एडीएम एएसपी सीओ समेत कई थानों की पुलिस फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भिखरा गांव में एक बाजरे के खेत में बाजरे की कटाई के दौरान मजदूरों ने एक अज्ञात युवती का सिर धड़ से कटा पड़ा शव देखा जिससे हड़कंप मच गया। शव पड़े होने की जानकारी फैलते ही लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। घटना की सूचना तत्काल बिधूना कोतवाली पुलिस को दी गई जिस पर एसपी एडीएम एएसपी सीओ कोतवाल फॉरेंसिक टीम समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई साथ ही शव की शिनाख्त कराने का भी भरसक प्रयास किया गया लेकिन समाचार लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो सकी थी। .प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भिखरा में शनिवार को ग्राम भिखरा निवासी कृष्ण प्रताप सिंह सेंगर के खेत में बटाईदार श्याम चंद बाजपेई द्वारा मजदूरों के माध्यम से बाजरे की कटाई कराई जा रही थी तभी मजदूरों की निगाह खेत में सिर धड़ से कटे पड़े एक युवती के शव पर गई जिसे देखते ही मजदूरों में भगदड़ मच गई और सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी फैलते ही आसपास गांवों के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। घटना की सूचना तत्काल बिधूना कोतवाली पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा अपर जिलाधिकारी एमपी सिंह सीओ बिधूना भरत पासवान नवागंतुक कोतवाल रवि श्रीवास्तव निरीक्षक महेंद्र सिंह बेला थाना प्रभारी पंकज मिश्रा दिबियापुर थाना प्रभारी कुदरकोट पुलिस अछल्दा पुलिस समेत कई थानों की पुलिस व फोरेंसिक टीम भी मौके के पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल किए जाने के साथ फॉरेंसिक टीम द्वारा भी मौके से नमूने एकत्र किए गये। पुलिस द्वारा मृतक युवती की शिनाख्त कराने का भी भरसक प्रयास किया गया लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस लापता हुई युवतियों के संबंध में भी जानकारी जुटाने के प्रयास में लगी हुई है। बाद में पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने बताया है कि भिखरा गांव में बाजरे के खेत में एक युवती की सिर कटी लाश मिली है। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। मृतका की शिनाख्त कराने का प्रयास चल रहा है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तेजी से मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है।