November 19, 2024

*मांग के अनुसार डीएपी की बोरी नहीं मिलने से किसानों ने नहीं बंटने दी खाद*

*खाद लेने पहुंची किसानों की भीड़ देख हंगामा,सचिव ताला बंद कर खिसके*

*फफूंद,औरैया।* इन दोनों जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में डीएपी के लिए किसान परेशान है। डीएपी आने की जानकारी पर खानपुर समिति पर सैकड़ों किसान पहुंच गयें और खेती के हिसाब से खाद मांगने लगे। सचिव ने खाद की कम उपलब्धता बताते हुए दो-दो बोरी देने को कहा, तो किसान आक्रोशित हो उठे और उन्होंने खाद नहीं बंटने दी। माहौल बिगड़ता देख सचिव पुलिस की मौजूदगी में खाद बांटने की कहकर ताला बंद कर खिसक लिए।
खानपुर फफूंद साधन सहकारी समिति से बीस से अधिक गांव के सैकड़ों किसान खाद लेते हैं।एक सप्ताह से डीएपी न होने से किसान परेशान थे। शुक्रवार शाम समिति पर 300 बोरी टीएसपी और 300 बोरी डीएपी पहुंचने की खबर पर शनिवार सुबह दयालनगर,भाऊपुर,भाग्यनगर, बिलराई, महाराजपुर, खानपुर, मुंशीपुर, तर्रई, बढ़ुआ, तैय्यबपुर, फफूंद, फक्कड़पुर, दीदारपुर, नरिया का पुरवा, बहादुरपुर, मड़ैया समेत बीस गांव के तमाम किसान खानपुर फफूंद समिति पर पहुंच गये।किसानों की भीड़ देख समिति के सचिव ने आधार कार्ड जमा करने और सभी को उपलब्धता के मुताबिक खाद देने को कहा तो कई किसान आक्रोशित हो उठे और सात से आठ बोरी डीएपी मांगने लगे। सचिव ने सभी को खाद मिलने की कहते हुए समझाया, लेकिन किसान नहीं माने और फसलों के लिए जरूरत के मुताबिक बोरी देने की मांग करने लगे।भीड़ बढ़ती देख सचिव के हाथ पांव फूल गए और वह पुलिस की मौजूदगी में खाद बांटने की कहकर ताला बंद करके खिसक गये। इस संबंध में सचिव सुधीश दुबे ने बताया कि 300 टी एस पी और 300 बोरी डी ए पी मिली है किसान केवल डीएपी ही मांग रहे थे जो कि नाकाफी थी, उन्हें टीएसपी और डीएपी दोनों की बोरियां मिलाकर लेने के लिए कहा तो हंगामा करने लगे और अभद्रता पर उतारू हो गयें। सुरक्षा को लेकर समिति में ताला लगा दिया। रविवार को पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण कराने के लिए थाने में प्रार्थनापत्र दिया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *