शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस।
बेला औरैया।
देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती 14 नवंबर 2024 को प्राथमिक विद्यालय याकूबपुर एवम बेला कस्बे के प्राचीन विद्यालय वीणा वादिनी शिशु मंदिर प्रांगण में बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। नेहरू जी के जयंती के शुभ अवसर पर बाल-मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों व आगुन्तको ने चाचा नेहरू के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए मेले का शुभारम्भ किया।स्कूल के बच्चो द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन करते हुए स्वादिष्ट व्यंजन चखकर उनका उत्साहवर्धन किया और बच्चों को बाल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देश में बाल दिवस जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस पर बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है जिन्हें बच्चे बड़े प्यार से चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे। नेहरू जी को बच्चों से बहुत लगाव था और उनका मानना था कि बच्चे देश के भविष्य हैं। बच्चों को अच्छी शिक्षा व स्वास्थ्य दिये जाने की जरूरत है ताकि वे भविष्य में समाज व देश के विकास में अपना योगदान दे सकें। बाल दिवस के शुभ अवसर पर वीणा वादिनी शिशु मंदिर बेला के निर्देशक दिव्यांश मिश्रा ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बाल दिवस का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना , उन्हेें सुरक्षित माहौल देना और शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान देना है। यह दिन बच्चों के खुशी का प्रतीक है , साथ ही उनके अधिकारों के प्रति समाज में जिम्मेदारी को बढ़ावा देता है। इस बाल मेले में स्वच्छता का ध्यान रखते हुए छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के खाने पीने की चीजों से लेकर अनेक तरह के खेलों के भी स्टाल लगाये गये थे। इस मेलेे का बच्चे व अभिभावकों ने खूब लुत्फ उठाया। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी रविन्द्र सिंह,तकनीकी सहायक धीरेंद्र कुमार,ग्राम प्रधान सचिन स्वर्णकार, प्रधानाध्यापिका रामकांती, दीक्षा गुप्ता सहायक अध्यापिका, शिक्षामित्र अमिता त्रिपाठी संगीता दीपा रानी आंगनबाड़ी कार्यकत्री संजू शर्मा,संगीता गुप्ता,सहायिका रामकुमारी गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे इसके अलावा बेला कस्बे के वीड़ा वादिनी शिशु मंदिर
विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र बाबू मिश्रा, डायरेक्टर दिव्यांश मिश्रा, प्रधानाचार्य अलोक कुमार व अनुपम, शिक्षक घनश्याम चौबे व विनोद यादव, शिक्षिकाएं कुमकुम, दीक्षा राणा, प्रिंसि सिंह, सोनी कुशवाहा, प्रीति पाल, साधना सिंह, मोनिका, रचना, अंशिका एंव ड्राइवर सुनील, विपिन, कुलदीप मौजूद रहे।