अभिभावकों की डिस्पोजल दौड़ में ग्रामीण महिलाओं में हुई प्रतियोगिता
स्कूल कोलोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्र बढुआ में लगा बाल मेला
स्कूल में स्टाल लगाकर विभिन्न टीएलएम व खेल सामग्री का प्रदर्शन
फफूँद(औरैया)शासन के निर्देशानुसार बाल दिवस पर ब्लाक की कोलोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों पर बाल मेले का आयोजन किया गया।इस दौरान विद्यालय के सहयोग से आंगनवाड़ी केंद्र में विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए बच्चों व अभिभावकों के बीच विभिन्न गतिविधियों को कराया गया।अच्छा प्रदर्शन करने पर उनको पुरस्कृत भी किया गया।गु
रुवार को भाग्यनगर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बढुआ में को लोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्र में बाल मेले का आयोजन हुआ।मेले में विद्यालय परिसर में साज सज्जा के साथ आंगनवाड़ी लर्निग कार्नर, विभिन्न प्रकार के टीएलएम व बच्चों के खिलौने व खेल का सामान आदि की प्रदर्शनी लगाई गयी।बच्चों के खान पान के लिए स्टाल लगाया गया।बच्चों के बीच विभिन्न गतिविधि कराई गईं।रिंग फेंक प्रतियोगिता में प्रतीक्षा व अनिका, मेंढक दौड़ गतिविधि में छवि ने प्रथम स्थान व टॉफी व जलेबी प्रतियोगिता में सजल शर्मा व आर्यन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गेंद से बोतल में निशाना लगाने में श्रष्टि व चंदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।माता अभिभावक के बीच डिसॉप्सल उठाओ गतिविधि प्रतियोगिता में पप्पी, गीता, मीना, राम, सविता व सोनिका ने जीतकर पुरस्कार प्राप्त किया।पिता अभिभावक में पंकज व हरवंश राय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।बच्चों व अभिभावकों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।प्रधानाध्यापक मुहीत सिद्दीकी ने सभी अभिभावकों से प्री प्राइमरी शिक्षा में सरकारी योजनाओं के तहत प्राप्त निशुल्क किताबों और विभिन्न प्रकार की सामग्रियों व टीएलएम के बारे में बताया।उन्होंने अभिभावकों से डीबीटी व अपार आईडी पर चर्चा की और प्रत्येक माह होने वाली एसएमसी, माता उन्मुखीकरण व त्रिमासिक पीटीएम बैठको में बढ़ चढ़कर शामिल होने के लिए निवेदन किया।इस दौरान नोडल शिक्षक व सहायक अध्यापिका रिजवाना आजमी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री रीता वर्मा,सहायिका सरिता सहित तमाम ग्रामीण अभिभावक मौजूद रहे।
बाल मेले में पुरस्कार लेते बच्चे व अभिभावक
बाल मेले में स्टाल देखते अभिभावक
डिस्पोजल उठाओ प्रतियोगिता में दौड़तीं महिला अभिभावक