*जमीन पर कब्जा को लेकर महिला ने दी तहरीर*
*- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर वैरमशाह का मामला* *औरैया।* विकासखंड औरैया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर वैरमशाह निवासी एक महिला की जमीन पर परिवार के ही नामजद लोगों ने कब्जा कर लिया है, जिसको लेकर महिला ने बुधवार की शाम अपनी पति के साथ कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट लिखाने के लिए शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। कहा है कि विपक्षीगण मांडागैंग से मिले हुए हैं। महिला ने न्याय दिलाने की गुहार लगाई हैं। .ग्राम पंचायत जैतापुर के मजरा मिर्जापुर वैरमशाह निवासी प्रतिमा कुमारी पत्नी जयदयाल ने बुधवार की शाम सदर कोतवाली औरैया में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उसने कहा है कि गांव में उसके ही परिवार के बृजलाल व किशन स्वरूप पुत्रगण मोहन लाल ने उसकी जमीन पर जमीन कब्जा कर लिया है। जमीन पर पुश्तैनी पौधे लगे हुए हैं। प्रार्थिनी व उसका पति घर पर नहीं रहते हैं। उपरोक्त लोग उनकी गैर मौजूदगी में पौधों को काट देते हैं और पौधे खराब कर देते हैं। पीड़िता के पति ने जब उपरोक्त लोगों से कहा तो वह लोग लड़ाई-झगड़ा पर अमादा हो जाते हैं। 13 नवंबर बुधवार की दोपहर करीब 1:00 बजे प्राथमिक की जमीन में लगे पौधे काट कर फेंक रहे थे। जब प्रार्थनी के पति ने देखा और रोका तो सभी विपक्षीगण एकराय होकर प्रार्थिनी के पति के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने पर आमादा हो गये। तब प्रार्थनी का पति अपने घर पर आ गया और सभी विपक्षीगण एकराय होकर प्रार्थना के दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करते हुए चले गयें। प्रार्थना के पति ने डायल 112 पर कॉल की। कंट्रोलरूम पुलिस मौके पर आई और विपक्षीगणों व प्रार्थनी को थाने जाने की कहकर वापस चली गई। जब उक्त जमीन से संबंधित पीडिता का कोर्ट द्वारा सरकारी बटवारा हो चुका है, जिसका कब्जा पुलिस प्रशासन द्वारा प्रार्थनी को दिलवाया गया था, परंतु विपक्षीगण काफी दबंग होने के कारण उक्त जमीन पर अपना कब्जा नहीं हटा रहे हैं तथा बृजलाल के लड़के मांडा गेंग से जुड़े हुए हैं, जो आए दिन प्रार्थनी व उसके पति व बच्चों को जान से मारने की धमकी देते रहते है, और कहते हैं कि वह मांडागैंग से मिले हुए हैं। तुम हमारा कुछ नहीं कर पाओगे। ऐसी स्थिति में प्रार्थनी के प्रार्थना पत्र पर रिपोर्ट दर्ज कर विपक्षीगण उपरोक्त के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।