अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में चला बिजली बकाया वसूली अभियान*
दिबियापुर। औरैया
जिले में इस समय बिजली विभाग के द्वारा छापामारी में से बिजली चोरी अभियान के बाद बकाया राशि वसूली अभियान चलाया गया है। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के आदेश पर आज औरैया जिले में अधीक्षण अभियंता बृजमोहन के नेतृत्व में बिजली बिल जमा अभियान पूरे डिवीजन दिबियापुर में रहा।
जहां बिजली जमा अभियान में लोग टीम को देखकर अपने घरों में पहले से दुबक गए या फिर घर में ताला लगाकर रफूचक्कर हो गए। आज छुट्टी के दिन लोगों के घरों में मिलने की संभावना रहती हैं।लेकिन बिजली वसूली अभियान में उप खंड अधिकारी के साथ टीम ने 55 कनेक्शन काट दिए। वहीं दिव्यापुर डिवीजन में कैंप के माध्यम से 2.55 लाख जमा राशि हुई ।इस समय पूरे जिले में बिजली वसूली अभियान से हड़कंप मचा हुआ है।जिसमें जिले के अधीक्षण अभियंता बृजमोहन तथा अधिशासी अभियंता अधिशाषी अभियंता ए कुमार के नेतृत्व में दिबियापुर में अभियान चलाया। जिसमें अलग-अलग क्षेत्र से लोगों को अलग अलग तरीके से बिजली बिल जमा करने को कहा गया। इस समय दिबियापुर विद्युत वितरण के अधिशासी अभियंता ए कुमार ने बताया कि जिन उपभोक्ता के बिजली बिल बकाया 5000 या उससे अधिक है वह तुरंत ही अपना बिल जमा कर दें।अन्यथा कनेक्शन विच्छेद कर दिया जाएगा इसके बाद होने वाली असुविधा के लिए उपभोक्ता स्वयं जिम्मेदार होगा।वही अधीक्षण अभियंता बृजमोहन ने बताया कि जिले में सघन बिजली वसूली अभियान लगातार चलता रहेगा । बिजली बिल बकायदार में सभी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी यदि कनेक्शन विच्छेद के बाद जुड़ा हुआ पाया जाता है उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा। उप खंड अधिकारी ने बताया जिन उपभोक्ताओं के बिजली के मीटर घर के अंदर लगे हुए हैं वह तुरंत अपने-अपने मीटर को बाहर लगवा ले ।जल्दी ही ऐसे मीटर को चिन्हित किया जाएगा। उनके खिलाफ भी कठोर कार्यवाही होगी । जिले में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की शिकायत लगातार मिल रही थी जिसके कारण यह चेकिंग अभियान अलग-अलग क्षेत्र में चलाया जा रहा है और बिजली चोरी करने वाले पकड़े भी जा रहे हैं ।इस चेकिंग टीम में अधीक्षण अभियंता बृजमोहन अधिशासी अधिशाषी अभियंता अश्वनी कुमार,संतोष कुमार उपखंड अधिकारी ए के सिंह,सौरभ कुमार,अवर अभियंता वीरेंद्र कुमार, अरुण कुमार ,तौफीक अहमद,नगर के लाइनमैन , तथा विजिलेंस की पूरी टीम मौजूद रही।