November 19, 2024

*राज्य मंत्री ने अंतरिक्ष एवं विज्ञान प्रयोगशाला का फीता काटकर किया उद्घाटन*

*प्रयोगशाला में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी बन सकेंगे वैज्ञानिक*

फफूंद। औरैया

विकासखंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत कोठीपुर मैं उत्तर प्रदेश सरकार कि राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने किया पंडित अटल बिहारी वाजपेई अंतरिक्ष एवं विज्ञान प्रयोगशाला का फीता काटकर किया उद्घाटन इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा निश्चित तौर पर ग्रामीण क्षेत्र में जो प्रतिभाएं छुपी हैं उनको इस तरह की प्रयोगशाला से लाभ मिलेगा और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी वैज्ञानिक बन सकेंगे तथा शासन से जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं उनका लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को निश्चित रूप से मिलना चाहिए उन्होंने उपस्थित सभी जिला के प्रमुख अधिकारियों को यह स्पष्ट रूप से आदेशित किया कोई भी पात्र व्यक्ति किसी भी योजना में छूटना नहीं चाहिए इस मौके पर जिलाधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी,श्री राम सुमेर गौतम, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ नरेंद्र त्रिपाठी, प्रेम कुमार गुप्ता, कमलेश अवस्थी, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्री भुअन प्रकाश गुप्ता, अमरचंद राठौर, औरैया मंडल अध्यक्ष राम जी वाजपेई, फफूंद मंडल अध्यक्ष गोविंद मिश्रा, योगेश त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख अजीतमल रजनीश पांडेय,ब्लॉक प्रमुख अछल्दा शरद राणा, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री, राम जी द्विवेदी बिठूर सहित जिला के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *