November 19, 2024

मंदिर में दान जमीन को गलत तरीके से कराया बैनामा

ग्राम वासियों ने जबरन कब्जा रोकने की जिलाधिकारी से मांग

औरैया जिला के ग्राम पंचायत रोशगपुर में मंदिर की जमीन पर कब्जा को लेकर पीड़ित आदर्श प्रिय ने जिला अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र दिया प्रार्थना पत्र दिया।जिसमें पीड़ित आदर्श प्रिय ने बताया कि हमारे गांव में एक राम जानकी मंदिर 200 वर्ष पुराना है जहां पर 161 वर्षों से दशहरे तक 15 दिन मेला लगता है तथा लगातार भगवान राम की लीला का मंचन होता है ।इसी गांव के निवासी दिग्विजय सिंह ने 1999 में अपनी संपत्ति जमीन को मंदिर केअध्यक्ष के नाम दान कर दी थी। तब से लेकर लगातार इस जमीन पर रामलीला तथा मेले का मंचन होता है। चूंकि दिग्विजय सिंह को कोई पुत्र नहीं था केवल तीन बेटियां थी जिनकी शादी हो चुकी है। आशा देवी अपनी जमीन को दान करने की बात करते थे। लेकिन गलत तरीके से गांव की रानी देवी पत्नी रामचंद्र ने दिग्विजय सिंह की पुत्री के द्वारा उस जमीन का बैनामा करवा लिया जबकि जमीन मंदिर में 25 वर्ष पहले दान दी जा चुकी थी । जब कोई जमीन मंदिर के नाम दान की जाती है तो उसे पर किसी का अधिकार नहीं रहता है ।लेकिन
अब इस जमीन पर कब्जा करने के लिए रानी देवी उनके सहयोगी आए दिन गाली गलौज तथा पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते रहते हैं। वहीं गुंडो की मदद से आए दिन परेशान,हंगामा भी किया जाता है । गांव में शांति भंग व अनावश्यक के कारनामों से सभी परेशान है आज पीड़ित ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अनुरोध किया मंदिर में दी गई दान की जमीन पर कब्जा को रोका जाए एवं आवश्यक अनुचित कार्रवाई की जाए। जिससे गांव में अमन चैन शांति बनी रहे और प्रभु की पूजा भी विधवत चलती रहे। इस प्रार्थना पत्र के समय आदर्श प्रिय,श्याम ,जीवन, शैलेंद्र कुमार, अनवर खान, शिव प्रकाश,राम किशोर, इंद्र कुमार चतुर्वेदी, मिथिलेश कुमार ,मनोज ,जमील अहमद,मोनू बबलू , अंशु होरी लाल,संजीव शर्मा, संजीव कुमार शंकर किशन कुमार रामनरेश देवेंद्र शर्मा सैकड़ो लोग मंदिर में जमीन के पक्ष में अनुरोध करने आए थे। वार्ता पर ग्रामीणों ने बताया गांव के प्रधान राम किशोर गुप्ता लगातार गांव में गलत तरीके से काम कर रहे हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *