November 19, 2024

अधिवक्ताओं की समस्याओं को लेकर मेरठ में 18 को सम्मेलन*

*फोटो-जानकारी देते बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महामंत्री*

*औरैया।* मेरठ में अधिवक्ताओं की विभिन्न समस्याओं तथा मूलभूत सुविधाएं न मिल पाने समेत 12 मुद्दों पर मंथन करने के लिए 18 अक्टूबर को मेरठ में जिला बार एसोसिएशन के महात्मा गांधी सभागार में प्रदेश की सभी बार का सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। जिसमें सभी बार के अध्यक्ष और महामंत्री शामिल होंगे। जिला बार एसोसिएशन औरैया के अध्यक्ष सजीव चतुर्वेदी एवं महामंत्री शैलेश उर्फ पप्पल चौबे ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बताया कि मेरठ में बार के गठन के बाद पहली बार प्रदेश स्तर का यह आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रदेश की 87 बार के अध्यक्ष और महामंत्री अभी तक अपनी सहमति प्रदान कर चुके हैं। .जिला बार एसोसिएशन औरैया के अध्यक्ष संजीव चतुर्वेदी तथा महामंत्री शैलेश उर्फ पप्पल चौबे ने बताया कि सम्मेलन में न्यायालय के अवकाशों के चलते वादों के निस्तारण में होने वाली देरी के लिए अधिवक्ताओं को दोषी ठहराए जाने तथा संपूर्ण उत्तर प्रदेश की बार एसोसिएशन से समन्वय हेतु एक समिति का गठन किए जाने तथा राज्यसभा और विधान परिषद में अधिवक्ता प्रतिनिधि भेजने की मांग को उठाया जाएगा। अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने समेत 12 मुद्दों पर सम्मेलन बार एसोसिएशन कराएगी। जिला बार एसोसिएशन औरैया के अध्यक्ष व महामन्त्री ने बताया कि सम्मेलन 12 मुद्दों पर होगा। सम्मेलन में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, अधिवक्ताओं के मौलिक एवं संवैधानिक अधिकारों के हनन, अधिवक्ताओं को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं के अभाव, अधिवक्ताओं को विधि व्यवसाय हेतु चैंबर उपलब्ध न होने, प्रदेश स्वास्थ्य योजना कराने, अधिवक्ताओं के लिए सामूहिक बीमा, आयुष्मान कार्ड व टर्म पालिसी उपलब्ध, उच्च न्यायालय द्वारा आंदोलन एवं शोक सभाओं पर लगाई गई रोक, अधिवक्ताओ के हितों के प्रति न्यायालय एवं शासन प्रशासन के उदासीन व्यवहार, न्यायालय में न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपयुक्त नियुक्ति, न्यायालय कक्ष में सीसीटीवी कैमरे और डिस्प्ले बोर्ड लगाने तथा न्यायालय में कार्य पद्धति व व्यवहार को लेकर विमर्श जाएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *