November 19, 2024

शिक्षक संकुल बैठक में शिक्षण नवाचारों और आकलन तैयारियों पर जोर*

*निपुण असेसमेंट परीक्षा, राष्ट्रीय आकलन सर्वेक्षण की तैयारियों पर चर्चा*

*विद्यालय को निपुण बनाने के लिए शिक्षकों ने ली शपथ*

*फोटो-शपथ लेते शिक्षक*

*औरैया।* मंगलवार को सदर ब्लॉक के कंम्पोजिट विद्यालय मिहौली में महानिदेशक स्कूली शिक्षा ने निर्देश पर मासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संकुल के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार के निर्देशन और खंड शिक्षा अधिकारी अजय विक्रम सिंह के पर्यवेक्षण में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसआरजी सुभाष रंजन दुबे ने की, जबकि नोडल शिक्षक संकुल मनीषा विश्नोई और अन्य शिक्षक भी बैठक में शामिल हुए।
बैठक में शिक्षकों ने ईको क्लब फ़ॉर मिशन लाइफ जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के प्रयासों पर चर्चा की। विज्ञान और गणित शिक्षण किटों का प्रभावी उपयोग कर शिक्षण को सरल और रोचक बनाने के अनुभवों का आदान-प्रदान किया गया। इस दौरान आगामी नेट (निपुण आकलन टेस्ट) की तैयारियों पर भी विशेष जोर दिया गया, जो नवंबर 2024 में आयोजित होना है। इसके साथ ही 4 दिसंबर 2024 को एनसीईआरटी के दिशा-निर्देश में होने वाले राष्ट्रीय आकलन सर्वेक्षण (नेस) की रणनीति पर भी चर्चा की गई, जिसमें कक्षा 3, 6 और 9 के छात्रों का मूल्यांकन होगा। बैठक में शिक्षकों द्वारा चार्ट, टीएलएम के माध्यम से रोचक शिक्षण पद्धतियों को भी एक दूसरे से साझा किया गया। इस मौके पर एसआरजी सुभाष रंजन द्विवेदी ने विद्यालय में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने पर जोर दिया। साथ ही विद्यालय स्तर पर विषय वस्तु की समझ विकसित करने के लिए किए जाने वाले नवाचार को एक दूसरे के साथ साझा करने की भी बात कही। इस अवसर पर नोडल शिक्षक संकुल मनीषा विश्नोई ने बैठक में पिछले महीने की बैठक की समीक्षा कर नए सुझाव व समस्याएं को लिपिबद्ध किया। बैठक के अंत में शिक्षकों ने भविष्य के लक्ष्यों और योजनाओं को निर्धारित किया। नई तकनीकों और नवाचारों के उपयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया, जिससे शिक्षण प्रक्रियाओं को अधिक प्रभावी बनाया जा सके। निपुण शपथ के साथ बैठक का समापन हुआ। इस अवसर पर सहायक अध्यापक लोकेंद्र सिंह, विशाल मिश्रा, नेहा चतुर्वेदी, अरुणा सिंह, निधि गुप्ता, मनोज कुमार चतुर्वेदी, अखिलेश द्विवेदी, शशांक पाण्डेय, रंजना देवी, ब्रह्मकांत पाठक, शिव प्रकाश दुबे, भोला सिंह, नीरज, हबीब बाबू, राजेन्द्र सिंह, जरीना बेगम, छाया देवी, अवधेश कुमार सहित अन्य अध्यापक उपस्थित रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *