November 19, 2024

पिकअप की टक्कर से टूटा रेलवे फाटक*

*-13 बी क्रॉसिंग दो घंटे बंद रहने से लगा जाम*

*-फाटक टूटने के बाद आउटर पर खड़ी हुई एक्सप्रेस ट्रेन*

*अछल्दा,औरैया।* रेलवे स्टेशन अछल्दा की क्रासिंग 13 -बी पर दोपहर 12 :02 मिनट पर फाटक बंद होते समय बिधूना की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने दक्षिणी बूम में टक्कर मारकर वाहन को भगा ले गया। फाटक बंद न होने पर अप और डाउन में एक्सप्रेस ट्रेंने आउटर पर खड़ी हो गई। गेट मेंन ने आनन-फानन में स्लाइडर बूम बाद ट्रेनों को रवाना किया गया। क्रॉसिंग दो घन्टे फाटक बंद रहने से लंवा जाम लगा रहा।
फाटक टूटने की जानकारी गेट मेन वेद प्रकाश ने स्टेशन मास्टर को बताने पर आरपीएफ लोकेश नैन और एसएनटी सचिन कुमार टीम के साथ क्रासिंग पर पहुंचकर स्लाइडर लगाकर बूम को चेंज किया गया।फाटक बंद होने से दोनों तरफ वाहनों का लंवा जाम लग गया। और स्कूल के बच्चो को पैदल क्रॉसिंग पार करनी पड़ी। फाटक बंद न होने पर डाउन में आंनद बिहार टर्मिनल से पूरी जा रही एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस तथा आउटर सिग्नल पर सावरमती से सीतागढ़ी जक्शन जा रही एक्सप्रेस 7 मिंट खड़ी रही। स्लाइडर बूम लगने बाद धीमी गति से गंतव्य को ट्रेने रवाना हुई। दुरस्त होने में दो घन्टे फाटक बंद रहने पर हरीगंज बाज़ार, फफूंद रोड़, सराय बाजार, नहर बाजार में जाम लगा।कुछ वाहन चालकों ने गेट 14 -सी का सहारा लेकर आते जाते रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *