*सर्प दंश से उपचार के दौरान श्रमिक की हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम*
*बिधूना,औरैया।* काम करते समय एक श्रमिक को किसी जहरीले सांप ने काट लिया जिससे उसकी हालत अचानक बिगड गई। श्रमिक को आनन-फानन उपचार के लिए बिधूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए मिनी पीजीआई रेफर कर दिया गया किंतु वहां पहुंचने के पहले रास्ते में ही श्रमिक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। .प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रठगांव निवासी लगभग 40 वर्षीय श्रमिक नरेंद्र पुत्र लटोरी गांव में ही किसी के यहां काम कर रहा था तभी काम करते समय उसे किसी जहरीले सांप ने काट लिया जिससे अचानक उसकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन श्रमिक को उपचार के लिए बिधूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया लेकिन मिनी पीजीआई ले जाते समय रास्ते में ही श्रमिक ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक सुघर सिंह पुलिस बल के साथ तत्काल गांव पहुंच गए और मृतक श्रमिक के शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वही इस संबंध में संबंधित तहसील प्रशासन को भी सूचना दे दी गई है। श्रमिक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।