*कोतवाल ने रामलीला के लिए सख्ती से खाली कराया रामलीला मैदान*
*रामलीला मैदान पर अवैध रूप से कब्जा जमाए लोगों में मचा हड़कंप*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना कस्बे में श्री रामलीला समिति के तत्वाधान में आयोजित होने वाली रामलीला को लेकर मंगलवार को बिधूना कोतवाल महेंद्र सिंह द्वारा रामलीला मैदान पर अवैध रूप से कब्जा जमाए दुकानदारों के साथ वाहन स्टैंडों को पुलिस बल के सहयोग से सख्ती से हटवा दिया गया है। रामलीला मैदान से अवैध कब्जे हटवाए जाने से अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया। कोतवाल महेंद्र सिंह के सख्त रुख के मद्देनजर अवैध आक्रमणकारी अपने वाहनों व अपने सामान को आनन-फानन वहां से हटवाने में जुट गए। उल्लेखनीय है कि बिधूना के रामलीला मैदान पर अवैध रूप से लोग कब्जे जमाए रहने के साथ वहां पर गंदगी भी फैलाते थे जिससे आसपास के लोगों को गंदगी के कारण काफी दिक्कतें उठानी पड़ती है। कोतवाल द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाए जाने के बाद मंगलवार को रामलीला मैदान की सफाई भी हो गई है जिससे आसपास के लोगों ने कोतवाल के प्रयास की सराहना की है।